LOADING...
दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया, बने ये रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज ने दर्ज की आसान जीत (तस्वीर: ट्विटर/@windiescricket)

दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया, बने ये रिकॉर्ड

Jul 04, 2022
10:51 am

क्या है खबर?

विंडसर पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 में मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 35 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें पहला टी-20 बारिश की भेंट चढ़ गया था। कैरेबियाई टीम ने रोवमैन पॉवेल (61*) और ब्रेंडन किंग (57) के अर्धशतकों की बदौलत पहले खेलते हुए 193/5 का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश पूरे ओवर खेलने के बावजूद 158/6 ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

वेस्टइंडीज ने दर्ज की आसान जीत

वेस्टइंडीज ने 26 के टीम स्कोर तक अपने दो विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद किंग ने निकोलस पूरन (34) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़ डालें। वहीं आखिरी ओवरों में पॉवेल ने तेज अर्धशतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में बांग्लादेश ने 23 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए। मुश्किल परिस्थितियों में शाकिब अल हसन (68*) ने अर्धशतक लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

अर्धशतक

किंग और पॉवेल ने लगाए अर्धशतक

पारी की शुरुआत करने आए किंग ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सिर्फ तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 43 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए। दूसरी तरफ पॉवेल ने महज 20 गेंदों में अपने करियर का चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया। यह वेस्टइंडीज की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज अर्धशतक हो गया है। उन्होंने 28 गेंदों में छह छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए।

उपलब्धि

बांग्लादेश से 2,000 रन पूरे करने वाले दूसरे बांग्लादेशी बने शाकिब

लक्ष्य का पीछा करते हुए अनुभवी शाकिब ने अपना 10वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 52 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए और अफीफ हुसैन (34) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। शाकिब को दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का अच्छा साथ नहीं मिल सका। अपनी पारी के बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 2,000 रन पूरे किए हैं। वह महमुदुल्लाह (2,021) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे बांग्लादेशी बने हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शाकिब के नाम अब तक 120 विकेट और बल्ले से 2,005 रन हैं। वह 2,000 से अधिक रन के साथ-साथ 100 से ज्यादा विकेट हासिल करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी

वेस्टइंडीज से रोमारियो शेफर्ड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने भी दो विकेट लिए। हालांकि, उन्होंने 9.20 की इकॉनमी रेट से 37 रन खर्च किए। अकील हुसैन और ओडियन स्मिथ के खाते में एक-एक विकेट आए। हेडेन वाल्श ने किफायती गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 23 रन दिए। हालांकि, वह कोई विकेट नहीं ले सके।