तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वेस्टइंडीज ने जमाया सीरीज पर कब्जा, बने ये रिकॉर्ड्स
सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराते हुए वेस्टइंडीज ने दो मैच शेष रहते ही सीरीज अपने नाम कर ली है। फिलहाल वेस्टइंडीज 3-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मोइसेस हेनरिक्स (33) की बदौलत 141/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में क्रिस गेल (67) की शानदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 14.5 ओवर्स में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस तरह वेस्टइंडीज ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले पांच ओवर्स में 41/1 का स्कोर बनाया था। इसके बाद टीम का स्कोर 12वें ओवर में 80/4 हो गया था। धीमी रन गति के कारण टीम 141 रन ही बना सकी। हेडन वाल्श (18/2) वेस्टइंडीज के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को तीसरी गेंद पर ही झटका लगा था। हालांकि, गेल (67) और निकोलस पूरन (32*) ने अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।
14,000 टी-20 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने गेल
गेल ने 38 गेंदों में 67 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और सात छक्के लगाए। गेल ने इस पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में अपने 14,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह 14,000 टी-20 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। टी-20 क्रिकेट में गेल ने 87 अर्धशतक और 22 शतक लगाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह दो शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं।
इन खिलाड़ियों से आगे निकले गेल
67 रनों की पारी के साथ गेल के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,796 रन हो चुके हैं। उन्होंने सबसे अधिक रनों के मामले में जोस बटलर (1,791), ग्लेन मैक्सवेल (1,780) और तमीम इकबाल (1,758) को पीछे छोड़ दिया है।
सिमंस ने पूरे किए 1,400 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन
वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने 13 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाए और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,400 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के केवल तीसरे बल्लेबाज हैं। इसके अलावा सिमंस ने रनों के मामले में मोहम्मद नबी (1,396) को पीछे छोड़ दिया है। ड्वेन ब्रावो (74) ने विकेटों के मामले में ईश सोढ़ी (73) को पीछे छोड़ा है।