दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
बारबाडोस में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 187 के स्कोर पर सिमट गई थी। 10वें नंबर के बल्लेबाज वेस एगर (41) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाए। जवाब में निकोलस पूरन (59) की बदौलत वेस्टइंडीज ने मैच 38 ओवर्स में अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह वेस्टइंडीज ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 26 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे और फिर यह स्कोर 45/6 हो गया था। मैथ्यू वेड (36), एडम जैंपा (36) और वेस एगर (41) ने अपनी टीम को 187 के स्कोर तक पहुंचाया। अल्जारी जोसेफ और अकेल होसैन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज ने भी 72 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन पूरन (59) और जेसन होल्डर (52) ने अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।
वनडे विकेटों के मामले में साउथी से आगे निकले स्टार्क
दूसरे वनडे में भी मिचेल स्टार्क ने अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखी। उन्होंने 26 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। वनडे क्रिकेट में स्टार्क के नाम 192 विकेट हो गए हैं। वनडे विकेटों के मामले में उन्होंने टिम साउथी (190) को पीछे छोड़ दिया है और लांस क्लूजनर (192) की बराबरी कर ली है। स्टार्क (98) अपना 100वां वनडे खेलने के करीब हैं।
एगर ने हासिल की ये उपलब्धि
10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वेस एगर ने 36 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया। एगर की पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। वह 10वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जेसन गिलेस्पी (44*) ने 10वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली है।
पूरन और होल्डर के बीच हुई 93 रनों की साझेदारी
पूरन और होल्डर के बीच छठे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई जिसने वेस्टइंडीज को मैच जिताया। पूरन ने वनडे करियर का आठवां और होल्डर ने 10वां अर्धशतक लगाया।