वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया: वेस्टइंडीज ने जीता पहला टी-20, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
शनिवार की सुबह खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हरा दिया है और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने आंद्रे रसेल (51) की बदौलत 145/6 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में मिचेल मार्श (51) की शानदार पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया केवल 127 रन ही बना सकी।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह वेस्टइंडीज ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 11.5 ओवर में 65/4 का स्कोर बनाया था। आंद्रे रसेल ने 51 रनों की पारी खेलकर उन्हें 145 के स्कोर तक पहुंचाया। जोश हेजलवुड (12/3) सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहे।
स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 13वें ओवर तक 117/6 का स्कोर बना लिया था। हालांकि, ओबेद मैकॉय (26/4) और हेडेन वाल्श (23/3) ने लगातार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 127 पर समेट दिया।
आंद्रे रसेल
रसेल ने लगाया पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
रसेल जब बल्लेबाजी करने आए थे तब उनकी टीम ने 12वें ओवर तक चार विकेट गंवा दिए थे और स्कोरबोर्ड पर केवल 65 रन लगे थे। इसके बाद रसेल ने धुंआधार बल्लेबाजी की और 26 गेंदों में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया।
अपनी पारी में रसेल ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए। पारी के अंतिम ओवर में रसेल का विकेट हेजलवुड ने क्लीन बोल्ड करके चटकाया।
मिचेल मार्श
मार्श ने भी लगाया पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
आठ रनों पर कप्तान आरोन फिंच का विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन नंबर पर आए मिचेल मार्श ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने मैथ्यू वेड (14 गेंद 33 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े।
मार्श ने 31 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मार्श का पहला अर्धशतक और सर्वोच्च स्कोर है।
जानकारी
वाल्श ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
लेग स्पिनर हेडन वाल्श ने चार ओवर्स में केवल 23 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। वाल्श ने ही मार्श का अहम विकेट लिया था।