विश्व कप 2019: रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप के 42वें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हरा दिया है।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शाई होप (77) की बेहतरीन पारी की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे।
जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही, लेकिन उसके बाद रहमत शाह (62) और इकराम अली (86) ने बेहतरीन साझेदारी की, लेकिन यह दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
रिकॉर्ड
इकराम अली खिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के लिए इकराम अली ने 93 गेंदो में आठ चौको की मदद से 86 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके साथ ही इकराम टीनऐज की उम्र में विश्व कप के एक मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
इकराम से पहले सचिन तेंदुलकर ने 20 से कम की उम्र में विश्व कप के एक मैच में सबसे ज़्यादा 84 रन बनाए थे। सचिन ने 1992 विश्व कप में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
कीर्तिमान
बतौर विकेटकीपर विश्व कप में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने इकराम
इकराम ने 18 साल 278 दिन की उम्र में विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही वह विश्व कप में बतौर विकेटकीपर सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम (19 साल 246 दिन) के नाम था।
वहीं इकराम विश्व कप में तमीम इकबाल और मोहम्मद अशरफुल के बाद सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ भी बन गए हैं।
सबसे ज़्यादा बदलाव
इस रिकॉर्ड में अफगानिस्तान ने की इंग्लैंड और जिम्बाब्वे की बराबरी
इस मैच में अफगानिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। इस तरह इस विश्व कप में अब तक अफगानिस्तान ने कुल 17 बदलाव किए हैं।
इसके साथ ही अफगानिस्तान विश्व कप के एक संस्करण में टीम में सबसे ज़्यादा बदलाव करने के मामले में इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के साथ संयुक्त रूप में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा बदलाव करने का रिकॉर्ड श्रीलंका (19) के नाम है।
अर्धशतकीय पारियां
वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाज़ों ने लगाए अर्धशतक
निकोलस पूरन ने 43 गेंदो में छह चौके और एक छक्के की मदद से 58 रनों की शानदार पारी खेली। 2019 विश्व कप में यह पूरन का दूसरा अर्धशतक है।
इसके साथ ही पूरन के नाम टूर्नामेंट में 367 रन हो गए। इस विश्व कप में पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं।
वहीं शाई होप ने 92 गेंदो में 77 और एविन लुईस ने 78 गेंदो में 58 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली।
मैच का लेखा-जोखा
इस तरह वेस्टइंडीज को मिली जीत
वेस्टइंडीज ने बल्लेबाज़ों के कलेक्टिव प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में अफगानिस्तान ने पहला विकेट पांच रन पर खोने के बाद रहमत (62) और इकराम (86) की शानदार पारी की बदौलत दूसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े। एक समय अफगानिस्तान ने मैच में पकड़ बना ली थी, लेकिन अंत में लगातार विकेट गिरने से टीम 288 रनों पर सिमट गई।
कार्लोस ब्राथवेट ने चार और कीमर रोच ने तीन विकेट लिए।