वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड: पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, अनकैप्ड गेंदबाज को किया शामिल
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम घोषित की है। इस टीम में ट्रिनिडाड एंड टोबैगो के अनकैप्ड तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप को शामिल किया गया है। इसके अलावा दो खिलाड़ियों की टीम में वापसी कराई गई है। पहला टेस्ट 08 मार्च से सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाना है। आइए जानते हैं वेस्टइंडीज की टीम में किसे मिली जगह और कौन हुआ बाहर।
ब्रूक्स और कैंपबेल की हुई टेस्ट टीम में वापसी
आखिरी बार दिसंबर 2020 में टेस्ट मैच खेलने वाले शामार्ह ब्रूक्स की वापसी हुई है और उन्हें नंबर चार की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा ओपनर जॉन कैंपबेल को भी अच्छे फॉर्म का फल मिला है। कैंपबेल ने वेस्टइंडीज की घरेलू चैंपियनशिप में 53.25 की औसत के साथ 213 रन बनाए हैं जिसमें 127 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। 28 साल के कैंपबेल ने मार्च 2021 में आखिरी टेस्ट खेला था।
केवल एक वनडे मैच खेले हैं एंडरसन
25 साल के अनकैप्ड तेज गेंदबाज एंडरसन ने लगातार अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने पिछले साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था जो उनका इकलौता वनडे मुकाबला है। घरेलू फर्स्ट-क्लास प्रतियोगिता में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने 14.25 की बेहतरीन औसत के साथ 12 विकेट लिए हैं। जमैका स्कॉर्पियन्स के खिलाफ 82 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
इन तीन खिलाड़ियों को किया गया बाहर
रोस्टन चेज, शे होप और रखीम कॉर्नवाल को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है तो वहीं चोटिल शैनन गैब्रिएल चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। चेज को खास तौर से बल्लेबाजी पर काम करने के लिए बाहर किया गया है। कॉर्नवाल ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में केवल दो विकेट लिए थे। होप जनवरी 2019 के बाद से टेस्ट में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं।
पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, न्क्रूमाह बोनर, शामार्ह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, जोसुआ डिसिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, वीरासैमी पेरमॉल, एंडरसन फिलिप, केमार रोच और जेडन सील्स।