
टी-20 विश्व 2022: क्वालीफायर में खेलेंगी वेस्टइंडीज और श्रीलंका, सीधे सुपर-12 में पहुंची ये 8 टीमें
क्या है खबर?
UAE में खेला जा रहा टी-20 विश्व कप अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और अगले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियां शुरु होने लगी हैं। अगले साल के विश्व कप के लिए आठ टीमों को सीधे सुपर-12 में जगह मिल गई है।
दूसरी ओर दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज और श्रीलंका को क्वालीफायर राउंड पार करके सुपर-12 में जगह बनानी होगी।
सुपर-12
रैंकिंग के कारण इन टीमों को मिली सुपर-12 में जगह
2022 टी-20 विश्व कप में जगह बनाने के लिए 15 नवंबर की ICC रैंकिंग को आधार माना जाना था और इसी के चलते आठ टीमों को जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया को मेजबान होने के कारण सुपर-12 में जगह मिली है।
इसके अलावा भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड भी सीधे सुपर-12 का हिस्सा बनेंगी। ये सारी टीमें फिलहाल टी-20 रैंकिंग में टॉप-8 में मौजूद हैं।
बांग्लादेश
विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद सुपर-12 में पहुंचा बांग्लादेश
बांग्लादेश ने वर्तमान विश्व कप के क्वालीफायर्स में एक और सुपर-12 में सभी मैच हारे थे। पिछले आठ में से छह हारने के बावजूद उन्हें अगले विश्व कप के सुपर-12 में जगह मिल गई है। इसका कारण है कि बांग्लादेश ने विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीती थी।
इसके उलट वर्तमान विश्व कप में केवल तीन मैच हारने के बावजूद श्रीलंका को अगले साल भी क्वालीफायर खेलना पड़ेगा।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के लिए लगातार खराब होती गई चीजें
डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में टूर्नामेंट शुरु करने वाली वेस्टइंडीज टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में ही मात्र 55 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। उन्होंने पांच में से चार मैच गंवाए और इकलौती जीत बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की।
विश्व कप से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीती थी, लेकिन हालिया फॉर्म के कारण इस विश्व कप से बाहर भी हुए और अगले विश्व कप में क्वालीफायर खेलते दिखेंगे।
राउंड-1
राउंड-1 में इन चार टीमों स्थान पक्का
पहली बार टी-20 विश्व कप का हिस्सा बनने वाली नामीबिया ने सुपर-12 में जगह बनाने के साथ ही अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के पहले राउंड में भी जगह बना ली है। इसी प्रकार स्कॉटलैंड भी पहले राउंड में पहुंच गया है।
नामीबिया, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के अलावा चार और टीमें राउंड-1 का हिस्सा होंगी जिनका फैसला विश्व कप क्वालीफायर्स के मुकाबलों से होना है।