वेस्टइंडीज बनाम भारत, तीसरा टी-20: टॉस जीतकर भारत की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच वर्तमान टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरु होने वाला है। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और दोनों टीमों की निगाहें बढ़त हासिल करने पर होंगी। तीसरे मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। यह मुकाबला डेढ़ घंटे देरी से शुरु हो रहा है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, दीपक हूडा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, डॉमिनिक ड्रेक्स, अल्जारी जोसेफ, अकिल होसेन और ओबेद मैकॉय।
भारत का दिखा है दबदबा
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारतीय क्रिकेट टीम ने 14 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने सिर्फ सात मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। गौरतलब है कि भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पिछले पांच में से चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल की है।
सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क मैदान के आंकड़े
सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क स्टेडियम में अब तक नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से सात में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। केवल दो में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। पहली पारी में यहां औसत स्कोर 128 का रहा है। इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर इंग्लैंड (182/6) ने बनाया है तो वहीं वेस्टइंडीज यहां सबसे कम 45 रनों के स्कोर पर सिमटी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 122 पारियों में लगभग 32 की औसत के साथ 3,443 रन बना चुके रोहित शर्मा के पास इस फॉर्मेट में 3,500 रन पूरा करने वाला पहला बल्लेबाज बनने का मौका होगा।