वेस्ली मधवीरे नीदलैंड के खिलाफ लगाई हैट्रिक, ऐसा करने वाले जिम्बाब्वे के तीसरे गेंदबाज बने
क्या है खबर?
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया दूसरा वनडे मैच बेहद रोमांचक रहा। इसमें जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 1 रन से हरा दिया।
इस मैच में जिम्बाब्वे के वेस्ली मधवीरे ने हैट्रिक लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। वह जिम्बाब्वे से वनडे में हैट्रिक लगाने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में भी 43 रन की अहम पारी खेली थी।
आइए उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
हैट्रिक
गेंदबाजी में मधवीरे ने किया कमाल
मधवीरे ने कॉलिन एकरमैन के रूप में अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने अगली गेंद में तेजा निदामनुरु को बोल्ड कर दिया। बता दें कि निदामनुरु ने पिछले मैच में शानदार शतक लगाया था।
इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने पॉल वैन मीकेरेन को बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी कर दी।
उनकी हैट्रिक की बदौलत लक्ष्य का पीछा कर रही नीदरलैंड की टीम लड़खड़ा गई। उन्होंने 9 ओवर में 36 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
रिकॉर्ड्स
मधवीरे इस क्लब में हुए शामिल
मधवीरे अब जिम्बाब्वे की ओर से वनडे प्रारूप में हैट्रिक लगाने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
उनसे पहले जिम्बाब्वे की ओर से एड्डो ब्रैंड्स और प्रॉस्पर उत्सेया इस प्रारूप में हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुके हैं।
बता दें कि यह वनडे क्रिकेट की कुल 50वीं हैट्रिक है। इससे पहले वनडे में पिछली हैट्रिक भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 2019 में ली थी।
वनडे करियर
कैसा रहा है मधवीरे का वनडे करियर?
मधवीरे ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 2020 में अपना पहला वनडे मैच खेला था। उन्होंने अब तक 28 मैचों में 5.04 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट ले लिए हैं।
आज का प्रदर्शन (3/36) उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
वह अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक 20.25 की औसत से 547 रन बनाए हैं। इस बीच वह 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।