जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड: वेस्ली मधेवेरे ने लगाया करियर का पांचवां वनडे अर्धशतक
क्या है खबर?
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाया है।
मधेवेरे ने 61 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके शामिल रहे। 22 वर्षीय ऑलराउंडर का यह वनडे में पांचवां अर्धशतक है।
वर्तमान सीरीज में मधेवेरे का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने बल्लेबाजी में 43, 17 और 50 के स्कोर बनाने के अलावा गेंदबाजी में हैट्रिक भी ली है।
करियर
ऐसा रहा है मधेवेरे का अंतरराष्ट्रीय करियर
मधेवेरे ने 29 वनडे में 21.32 की औसत के साथ 597 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 13 विकेट भी हासिल किए हैं।
उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन गेंद या बल्ले से खाता नहीं खोल सके हैं।
47 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मधेवेरे ने 920 रन बनाए हैं और 12 विकेट भी हासिल किए हैं। इस फॉर्मेट में वह 7 अर्धशतक लगा चुके हैं।
हैट्रिक
वनडे हैट्रिक लेने वाले जिम्बाब्वे के तीसरे गेंदबाज हैं मधेवेरे
मधेवेरे जिम्बाब्वे की ओर से वनडे में हैट्रिक लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होने इसी सीरीज के दूसरे मैच में यह कारनामा किया था।
बता दें कि यह वनडे क्रिकेट की कुल 50वीं हैट्रिक थी। 2019 के बाद पहली बार किसी गेंदबाज ने वनडे में हैट्रिक हासिल की है।
इससे पहले वनडे में पिछली हैट्रिक भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ली थी।