भारतीय फुटबॉल: अच्छा फुटबॉल खेलना और मुकाबले जीतना हमारा लक्ष्य- इगोर स्टिमाक

भारतीय फुटबॉल टीम कल ओमान के खिलाफ अपना पहला वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी। नए कोच इगोर स्टिमाक के अंडर टीम ने काफी अच्छा फुटबॉल खेला है और नई उम्मीदें जगाई हैं। फिलहाल भारतीय टीम गोवा में कैंप कर रही है और कोच स्टिमाक काफी करीब से अपने खिलाड़ियों पर निगाह बनाए हुए हैं। कोच का कहना है कि भारतीय फुटबॉल टीम की असली परीक्षा अब शुरु होने वाली है।
भारतीय टीम की फिटनेस पिछले कुछ सालों से अच्छा नहीं थी और मैच के दूसरे हाफ में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी गिर जाता था। स्टिमाक ने इस चीज पर खासा ध्यान दिया है और उनके अंडर टीम का फिटनेस लेवल बढ़ा है। किंग्स कप और इंटरकॉन्टिनेंटल कप के मैचों में भारतीय टीम ने शानदार फिटनेस दिखाई थी और कई मैचों में तो दूसरे हाफ में ही उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
स्टिमाक ने जब से भारतीय टीम की कमान संभाली है तब से ही वह हमेशा पॉजिटव बातें करते आए हैं और उन्होंने भारतीय फुटबॉल फैंस का भरोसा जीता है। भारतीय टीम के कोच ने कहा, "फिलहाल रिजल्ट से ज़्यादा जरूरी कुछ नहीं है और मैं टीम के साथ दो लक्ष्यों को नहीं भूला हूं। पहला लक्ष्य है कि हम बेहतरीन फुटबॉल खेलें और दूसरा है कि हम मुकाबले जीतें।"
स्टिमाक के अंडर भारतीय टीम के फारवर्ड और मिडफील्ड लाइन ने बेहद शानदार खेल दिखाया है और लगातार मैच को कंट्रोल किया है। हालांकि, भारतीय टीम के डिफेंस ने लगातार टीम को निराश किया है और इसे सही किए जाने की जरूरत है। खुद कोच का कहना है कि यदि भारत को वर्ल्ड क्वालीफायर के अगले राउंड में जाना है तो भारतीय टीम के डिफेंस को और बेहतर करने की जरूरत है।
5 सितंबर को भारत होम मैच में ओमान के खिलाफ क्वालीफायर की शुरुआत करेगा। भारत को फाइनल राउंड में पहुंचने के लिए कुल 8 मुकाबले खेलने होंगे। फीफा क्वालीफायर के लिए भारत का शेड्यूल: 5 सितंबर: भारत बनाम ओमान। 10 सितंबर: कतर बनाम भारत। 15 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश। 14 नवंबर: अफगानिस्तान बनाम भारत। 19 नवंबर: ओमान बनाम भारत। 26 मार्च: भारत बनाम कतर। 4 जून: बांग्लादेश बनाम भारत। 9 जून: भारत बनाम अफगानिस्तान।