Page Loader
दीप्ति शर्मा ने बताया रन आउट का किस्सा, कहा- हमने डीन को चेतावनी भी दी थी
कप्तान हरमनप्रीत ने किया था दीप्ति का समर्थन (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

दीप्ति शर्मा ने बताया रन आउट का किस्सा, कहा- हमने डीन को चेतावनी भी दी थी

Sep 26, 2022
07:41 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शार्लेट डीन को रन आउट किया, उसको लेकर विवाद अब भी जारी है। खेल भावना का हवाला देते हुए एक पक्ष दीप्ति के रन आउट को अनुचित ठहरा रहा है। इस बीच दीप्ति ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने डीन को रन आउट करने से पहले कई बार चेतावनी दी थी। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

बयान

हमनें डीन को चेतावनी दी थी- दीप्ति

इस बीच दीप्ति ने कहा, "यह निश्चित रूप से ऐतिहासिक था। पहली बार हमने इंग्लैंड को उनके ही देश में हराया और सीरीज 3-0 से जीती। यह हमारी योजना थी क्योंकि वह बार-बार ऐसा कर रही थी और हमने उन्हें भी चेतावनी दी थी। हमने अंपायरों को भी सूचित किया था, लेकिन फिर भी वह वहीं थी इसलिए हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे। हमने सब कुछ नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुसार किया।"

मामला

क्या था पूरा मामला?

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 118 रनों पर अपने नौ विकेट गंवा दिए थे। अंतिम जोड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी की और स्कोर 153 हो गया। उस समय इंग्लैंड को जीत के लिए 39 गेंदों में 17 रन चाहिए थे। 47 रन बनाकर खेल रही डीन नॉन-स्ट्राइक छोर पर थीं। दीप्ति 44वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने वाली थी, लेकिन डीन पहले ही क्रीज से बाहर निकल गई और दीप्ति ने उन्हें रन आउट कर दिया।

समर्थन

कप्तान हरमनप्रीत समेत दीप्ति को मिला भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन

मैच खत्म होने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि जो भी हुआ है वह नियमों के अंतर्गत हुआ है। वहीं अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए मशहूर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी दीप्ति का समर्थन किया था। इनके अलावा वीरेंद्र सहवाग और डोडा गणेश समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने दीप्ति के पक्ष में बात कही थी।

रिकॉर्ड्स

भारतीय टीम ने जीती ऐतिहासिक सीरीज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व क्रिकेट की ऐसी तीसरी टीम बन गई है जिसने इंग्लैंड को उसी के घर में क्लीन स्वीप (वनडे) किया है। ऑस्ट्रेलिया तीन बार (1998, 2001 और 2019) और न्यूजीलैंड एक बार (1996) ऐसा कर चुकी है। भारत की महिला टीम ने 23 साल के लंबे समय के बाद इंग्लैंड में कोई द्विपक्षीय सीरीज जीती है। हरमनप्रीत 21वीं सदी में इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय महिला कप्तान बन गई हैं।