भारत-पाकिस्तान मैच को टीम के अंदर हाइप नहीं होने देना चाहते- रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच जल्द ही मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमें 28 अगस्त को दुबई में एशिया कप के मैच में आमने-सामने होंगी। 2021 टी-20 विश्व कप के बाद यह दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर काफी हाइप बनाई जाती है, लेकिन रोहित शर्मा इससे अलग महसूस करते हैं। रोहित का कहना है कि वह अपनी टीम में मैच को लेकर हाइप नहीं बनने देंगे।
टीम के अंदर नहीं बनने देंगे हाइप- रोहित
रोहित के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच हमेशा बड़ा होता है और हर कोई इसे देखना पसंद करता है। उन्होंने आगे कहा, "बाहर के लोग इस मैच को लेकर हाइप बनाएंगे और ये उनका काम है, लेकिन हमें टीम के अंदर ऐसा होने देने से बचना है। एक ग्रुप के रूप में हमें इस तरह रिएक्ट करना है जैसे कि यह एक साधारण मैच है। हमें अपने ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं आने देना है।"
नए लोगों से लगातार करनी होगी बातचीत- रोहित
रोहित ने आगे कहा कि जिन लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेला है या जिन्होंने बेहद कम मैच खेले हैं उन्हें संभालने की जिम्मेदारी सीनियर्स की होगी। उन्होंने कहा, "मुझे और राहुल भाई को लगातार लड़कों से बात करनी होगी और उन्हें समझाना होगा कि ये भी अन्य विपक्षियों के जैसे ही हैं। भारत-पाकिस्तान के हर मैच में हम केवल इस चीज पर ध्यान लगाते हैं कि हम इससे कैसे निकल सकते हैं।"
एशिया कप में कैसी रही है दोनों टीमों की टक्कर?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट में 14 मैच हो चुके हैं जिसमें से आठ में भारत और पांच में पाकिस्तान जीता है। एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा है। दुबई में दोनों टीमें 2018 में दो बार आपस में भिड़ी थीं और दौनों ही बार भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी। टी-20 फॉर्मेट में दोनों के बीच एशिया कप में इकलौता मैच हुआ है जिसे भारत ने पांच विकेट से अपने नाम किया था।
एशिया कप 2022 में ये अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा एशिया कप में अपने 1,000 रन पूरा कर सकते हैं और ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। इस बीच वह रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर (971) को भी पीछे छोड़ सकते हैं। रोहित टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3,500 का आंकड़ा छूने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। इस बीच वह गुप्टिल (3,497) से आगे निकलकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में फिर से सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।