महिला बिग बैश लीग: मेलबर्न स्टार्स ने जेमिमा रोड्रिगेज को साइन किया
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज महिलाओं की बिग बैश लीग (WBBL) के आगामी सीजन में भी खेलती हुई नजर आएंगी। उन्हें मेलबर्न स्टार्स ने अपने साथ शामिल कर लिया है।
22 वर्षीय जेमिमा पिछले सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलती हुई नजर आई थी।
उन्होंने रेनेगेड्स की ओर से 13 मैचों में 27.75 की औसत और 116.43 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
मैं स्टार्स परिवार का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं- जेमिमा
जेमिमा रोड्रिगेज ने नई टीम के साथ जुड़ने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं स्टार्स परिवार का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे बताया गया है कि मैं स्टार्स के लिए साइन होने वाली पहली भारतीय महिला हूं और ये मेरे लिए सम्मान की बात है। ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न हमेशा से मेरा पसंदीदा शहर रहा है और मैं वहां वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती।"
बयान
जेमिमा जल्दी ही प्रशंसकों की पसंदीदा खिलाड़ी बन जाएंगी- क्राउच
मेलबर्न स्टार्स की जनरल मैनेजर ब्लेयर क्राउच ने जेमिमा को लेकर कहा, "भारत में हमारे बहुत प्रशंसक हैं और हमारे दल में जेमिमा की गुणवत्ता के खिलाड़ी को शामिल करना क्लब के लिए बहुत फायदा होगा। मुझे यकीन है कि जेमिमा जल्दी ही प्रशंसकों की पसंदीदा खिलाड़ी बन जाएंगी और हम उन्हें WBBL के आगामी सीजन में स्टार्स फैमिली के हिस्से के रूप में देखने के लिए उत्सुक हैं।"
WBBL 08
आगामी सीजन के लिए साइन होने वाली तीसरी भारतीय बनी जेमिमा
मुंबई में जन्मी जेमिमा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर के बाद WBBL के आठवें सीजन के लिए साइन होने वाली सिर्फ तीसरी भारतीय बनी हैं। बता दें मेलबर्न रेनेगेड्स ने हरमनप्रीत को जबकि पूजा को ब्रिस्बेन हीट ने अपने साथ जोड़ा है।
जेमिमाह बर्मिंघम में इस साल के राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थीं, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।
अवार्ड
'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामांकित हुई जेमिमा
ICC ने अगस्त महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड के लिए जेमिमा को नामित किया है। उनके अलावा महिला वर्ग में बेथ मूनी और ताहलिया मैकग्राथ भी नामित होने वाली अन्य खिलाड़ी हैं।
मूनी ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में सबसे अधिक रन बनाए थे। जेमिमा ने भारत के लिए बर्मिंघम में पांच मैचों में 146 रन बनाए थे।
मैकग्राथ ने पांच मैचों में आठ विकेट लिए थे और संयुक्त रूप से दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही थीं।