Page Loader
WBBL ड्रॉफ्ट 2024: स्मृति मंधाना सहित 6 भारतीय खिलाड़ियों का हुआ चयन, हरमनप्रीत को निराशा
स्मृति मंधाना सहित 6 भारतीया खिलाड़ियों का हुआ WBBL डॉफ्ट में चयन (तस्वीर: फाइल एक्स/@BCCIWomen)

WBBL ड्रॉफ्ट 2024: स्मृति मंधाना सहित 6 भारतीय खिलाड़ियों का हुआ चयन, हरमनप्रीत को निराशा

Sep 01, 2024
06:53 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) ड्रॉफ्ट 2024-25 में 6 भारतीय खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों में जगह मिली है। इनमें एडिलेड स्ट्राइकर की ओर से पूर्व अनुबंध करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना भी शामिल हैं। इनके अलावा दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया, दयालन हेमलता और शिखा पांड़े को भी अलग-अलग टीमों ने अपने साथ जोड़ा है। हालांकि, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर में किसी भी टीम ने रुचि नहीं दिखाई।

टीम

किस टीम ने किसे खरीदा?

शीर्ष क्रम की बल्लेबाज दयालन हेमलता को पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपने साथ जोड़ा है। ऐसे में हेमलता पहली बार WBBL में खेलती नजर आएंगी। मेलबर्न स्टार्स ने विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को खरीदा है। ऐसे में भाटिया मेलबर्न में अपनी राष्ट्रीय टीम की साथी दीप्ति शर्मा के साथ खेलेंगी। ब्रिसबेन हीट ने अपनी तेज गेंदबाजी और निचले क्रम की बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऑलराउंडर शिखा पांडे और बल्लेबाज जेमिमा को अपने दल में शामिल किया है।

निरशा

इन भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई भी खरीदार

WBBL डॉफ्ट में कुल 19 भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया था, लेकिन खरीदार केवल 6 को ही मिल पाए हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, आशा शोभना, राधा यादव, अमनोजत कौर, स्नेह राणा, सजना सजीवन, मन्नत कश्यप, मेघना सब्बिनेनी, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेश्राम और मेघना सिंह में किसी भी टीम ने रुचि नहीं दिखाई। बता दें कि WBBL 2024 का आगाज आगामी 27 अक्टूबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच मुकाबले से होगा।