
WBBL 2023: एडिलेड स्ट्राइकर्स ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब, ब्रिस्बेन हीट को दी मात
क्या है खबर?
महिलाओं की बिग बैश लीग (WBBL) 2023 के फाइनल मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ब्रिस्बेन हीट को 3 रन से हराते हुए खिताब जीता है।
फाइनल मैच में स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए।
जवाब में पूरे ओवर खेलने के बावजूद हीट की टीम 122/8 का स्कोर ही बना सकी।
बता दें कि स्ट्राइकर्स लगातार दूसरे सीजन में विजेता बनी है।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर्स ने 5 रन के स्कोर पर केटी मैक (5) के रूप में पहला विकेट गंवाया। इसके बाद लौरा वोल्वार्ड्ट (34) और कप्तान ताहलिया मैकग्राथ (38) ने पारी को संभाला।
निकोला हैनकॉक ने उम्दा गेंदबाजी (3/23) करते हुए टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
जवाब में जॉर्जिया रेडमायने (22 गेंदों में 22 रन) और अमेलिया केर (32 गेंदों में 30* रन) भी टीम को जीत नहीं दिला सके।
आखिरी ओवर
आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बना सकी हीट की टीम
ब्रिस्बेन हीट को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। शुरुआती 2 गेंदों में 2 सिंगल देने वाली अमांडा-जेड वेलिंगटन ने तीसरी गेंद पर जॉर्जिया वॉल को आउट कर दिया।
चौथी गेंद पर मिकायला हिंकले ने छक्का लगाकर मैच को रोचक कर दिया।
इसके बाद 5वीं गेंद पर वेलिंगटन ने हिंकले को भी आउट कर दिया।
मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी, लेकिन निकोला हैनकॉक सिर्फ 1 रन ही बना सकी।
जानकारी
अमांडा-जेड वेलिंगटन बनी 'प्लेयर ऑफ द मैच'
लेग ब्रेक गेंदबाज वेलिंगटन ने अपने 4 ओवर में 16 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी में 9 गेंदों में नाबाद 9 रन बनाए।
मॅक्ग्राथ
मैकग्राथ ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
मैकग्राथ ने वोल्वार्ड्ट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। यह WBBL फाइनल के इतिहास में स्ट्राइकर्स की ओर से संयुक्त रूप से सबसे बड़ी साझेदारी है।
इससे पहले 2021 के फाइनल में भी इसी जोड़ी ने पर्थ स्कोरचर्स के खिलाफ 65 ही रनों की साझेदारी की थी।
मैकग्राथ WBBL इतिहास में स्ट्राइकर्स के लिए 2,000 से अधिक गेंदों का सामना करने वाली पहली क्रिकेटर बन गईं।
आंकड़े
इस सीजन में इन खिलाड़ियों का रहा जलवा
इस सीजन में बेथ मूनी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही। पर्थ स्कोरचर्स से खेलते हुए उन्होंने 15 मैचों में 50.64 की औसत के साथ 557 रन बनाए।
उनके बाद इस सूची में सिडनी थंडर की चमारी अट्टापट्टू (552) और हीट की ग्रेस हेरिस (501) रही।
इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट मेलबर्न स्टार्स की सोफी डे ने लिए। उन्होंने 14 मैचों में 27 विकेट लिए। उनके बाद हीट की जेस जॉनसन ने 16 मैचों में 24 विकेट चटकाए।