WBBL 2021: हरमनप्रीत कौर 'प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट' अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को इतिहास रच दिया है। वह महिला बिग बैश लीग (WBBL) में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी बनीं हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स की ऑलराउंडर हरमनप्रीत ने पर्थ स्कॉर्चर्स की सोफी डिवाइन और बेथ मूनी को रेस में पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार अपने नाम किया है। आइए इस खबर पर पूरी नजर डालते हैं।
दो साल लंबे अंतराल के बाद बिग बैश लीग में वापसी करने वाली हरमनप्रीत ने सोफी डिवाइन को लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट की सबसे सफल खिलाड़ी बनने से रोक दिया। हरमनप्रीत को सबसे ज्यादा 31 वोट मिले हैं। उनके बाद पर्थ स्कोरचर्स की सोफी और बेथ मूनी को 28-28 वोट मिले हैं। वहीं ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलने वाली ग्रेस हैरिस को 25 और जॉर्जिया रेडमेनी को 24 वोट मिले हैं।
WBBL में हरमनप्रीत कौर इस समय अच्छी फॉर्म में चल रही हैं और उन्होंने अब तक 11 पारियों में 66.50 की जबरदस्त औसत से 399 रन बना लिए हैं। वह मौजूदा सीजन में फिलहाल आठवीं सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। इस बीच उन्होंने सबसे ज्यादा 18 छक्के भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में हरमनप्रीत ने 20.40 की औसत और 7.46 के प्रभावशाली इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए हैं।
हरमनप्रीत बीते शनिवार को ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ हुए मुकाबले में अस्वस्थ होने के चलते बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरी थी। उनकी टीम को 43 रनों से हार मिली थी। हालांकि, वह गुरुवार को एडिलेड ओवल में चैलेंजर मुकाबले के लिए तैयार हैं। हरमनप्रीत ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से कहा, "मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन मेरे पास चार या पांच दिन की छुट्टी है और मैं काफी बेहतर महसूस कर रही हूं। मैं अगले मैच के लिए तैयार हूं।"
WBBL प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड के पिछले विजेता: मेग लैनिंग (WBBL-01), बेथ मूनी (WBBL-02), एनी सैटरथवेट (WBBL-03), एलिसे पेरी (WBBL-04), सोफी डिवाइन (WBBL-05), सोफी डिवाइन (WBBL-06) .