
वसीम जाफर का धोनी पर बड़ा बयान, कहा- उन्हें खुद को टीम से बाहर करना चाहिए
क्या है खबर?
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह CSK की 4 मैचों में लगातार तीसरी हार रही।
इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी की धीमी बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया गया है, जिन्होंने 26 गेंदों में 30 रन बनाए।
अब पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने धोनी को खुद को टीम से बाहर कर अपनी जगह युवा खिलाड़ी को मौका देने की सलाह दी है।
बयान
जाफर ने क्या दिया बयान?
जाफर ने ESPN क्रिकइंफो पर धोनी को खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के सवाल पर कहा, "हां, अगर धोनी कप्तानी नहीं कर रहे हैं और इस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं तो उन्हें अब किसी युवा खिलाड़ी के लिए जगह छोड़ देनी चाहिए।"
उन्होंने कहा, "धोनी को इस तरह से बल्लेबाजी करते देखना दुख देता है। हालांकि, उनके संघर्ष का कारण सीमित क्रिकेट खेलना है। वह 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद केवल IPL खेलते हैं।"
कारण
जाफर ने बताया धोनी के नीचे बल्लेबाजी करने का कारण
जाफर ने कहा, "जाहिर है, धोनी बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलते इसलिए वह इतने नीचे बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन जब आप 10 ओवर के अंदर 5 विकेट खो देते हैं तो धोनी के पास बल्लेबाजी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है। यह देखना अच्छा था कि कम से कम धोनी ने DC के खिलाफ नंबर 7 पर बल्लेबाजी की।"
उन्होंने कहा, "सबसे बड़ी चिंता टीम के शीर्ष क्रम रन नहीं बनाना है। यह पहले वाली CSK नहीं है।"