वसीम अकरम ने टेस्ट सीरीज में अनुपस्थित रहने पर हारिस रऊफ को दी कड़ी चेतावनी
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के फैसले पर चिंता व्यक्त की।
कायो स्पोर्ट्स के समर ऑफ क्रिकेट लॉन्च कार्यक्रम में में अकरम ने टेस्ट क्रिकेट के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने रऊफ को चेतावनी दी कि यदि वह खेल के आधुनिक महान खिलाड़ियों के बीच पहचाने जाने की इच्छा रखते हैं, तो उन्हें सबसे लंबे प्रारूप की चुनौतियों को स्वीकार करना होगा।
बयान
अकरम बोले- टेस्ट बड़े खिलाड़ियों का खेल
अकरम ने कहा, "यह उसका निर्णय है। वह एक अनुबंधित खिलाड़ी हैं। आज के समय में कुछ सफेद गेंद विशेषज्ञ क्रिकेटर हैं।"
उन्होंने कहा, "टेस्ट बड़े खिलाड़ियों का खेल है। आपको 8 ओवर के स्पैल फेंकने होंगे। टी-20 में आप 4 ओवर फेंकते हैं और फाइन लेग पर खड़े होते हैं। टेस्ट क्रिकेट एक लंबी दौड़ है और यदि आप चाहते हैं कि आपको खेल के महान खिलाड़ी के रूप में याद किया जाए, तो टेस्ट यहीं काम आता है।"
चयन
मुख्य चयनकर्ता ने कही थी ये बात
मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने 20 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों वाली पाकिस्तान टेस्ट टीम का चयन किया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रियाज ने कहा था, "रऊफ को शुरू में दौरे के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने कार्यभार का हवाला देते हुए इसमें भाग लेने से इनकार कर दिया। हमने 2 दिन पहले इस दौरे के बारे में उनसे बात की और उन्होंने टेस्ट खेलने पर सहमति जताई। हालांकि, कल रात उन्होंने मन बदल लिया।"
जानकारी
टेस्ट में रऊफ का प्रदर्शन
रऊफ ने दिसंबर, 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले इकलौते टेस्ट में 1 विकेट चटकाया है। इस मैच में उन्होंने 6 की इकॉनमी से 78 रन खर्च किए थे।