
वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर PCB का वीडियो देखकर जताई हैरानी, जानिए कारण
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा जारी वीडियो देखने के बाद हैरानी जताई है।
उन्होंने ट्वीट कर वीडियो से क्रिकेट के दिग्गज और 1992 विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान को हटा दिए जाने की आलोचना की है। इसके साथ ही PCB से भूल सुधारने और माफी मांगने का आग्रह भी किया है।
14 अगस्त को PCB ने यह वीडियो शेयर किया था।
ट्वीट
अकरम ने ट्वीट कर जताई हैरानी
अकरम ने ट्वीट किया, 'श्रीलंका पहुंचने से पहले लंबी उड़ानों और घंटों के पारगमन के बाद, मुझे अपने जीवन का सबसे बड़ा झटका लगा जब मैंने महान इमरान खान को छोड़कर पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर PCB की छोटी क्लिप देखी।'
उन्होंने आगे लिखा, 'राजनीतिक मतभेद अलग हैं, लेकिन इमरान विश्व क्रिकेट के प्रतीक हैं। उन्होंने अपने समय में पाकिस्तान को एक मजबूत इकाई के रूप में विकसित किया और हमें रास्ता दिया। PCB को वीडियो हटाकर माफी मांगनी चाहिए।'
ट्विटर पोस्ट
पाकिस्तान क्रिकेट का वीडियो
Making history isn't just about one day, it's about the legends we create and the tales we script 💫
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 14, 2023
🏆 Pakistan Cricket Team – a legacy that echoes through time 🌟#BeyondJustOneDay pic.twitter.com/grC0YVC5Xi