
वसीम अकरम ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को स्टीव स्मिथ से निपटने के लिए दी ये खास सलाह
क्या है खबर?
विश्व क्रिकेट में 'स्विंग के किंग' के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को स्टीव स्मिथ से निपटने के लिए खास सलाह दी है।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट से पूर्व अकरम ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें स्मिथ के स्टांस से घबराना नहीं चाहिए और अपनी रणनीतियों पर ध्यान देना चाहिए।
आइये विस्तार से जानें अकरम ने क्या कुछ कहा।
सलाह
स्मिथ के स्टांस और मूवमेंट को फॉलो मत करिए- अकरम
वेबसाइट nine.com.au से बातचीत में अकरम ने कहा, "मैंने कई महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है। लेकिन स्टीव स्मिथ बहुत ही अलग हैं। वह कभी बिल्कुल ऑफ स्टंप पर खड़े होते हैं, कभी बीच स्टंप में और कभी बिल्कुल लेग स्टंप पर खड़े होते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "बतौर गेंदबाज़ आप जो करना चाहते हैं, वो करिए। अपनी रणनीतियों पर ध्यान दिए। स्मिथ के स्टांस और मूवमेंट को फॉलो मत करिए।"
मिस्बाह उल हक
इससे पहले कोच मिस्बाह ने बताया था स्मिथ को आउट करने का तरीका
अकरम से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और चीफ सेलेक्टर मिस्बाह उल हक ने बताया था कि किस तरह स्मिथ को रन बनाने से रोका जा सकता है।
मिस्बाह ने कहा था, "स्मिथ को आउट करने के लिए गेंदबाज़ को सही जगह पर गेंद रखनी होगी। हमारे गेंदबाज़ इस समय अपनी रणनीतियों को सही से लागू कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि हम दबाव बनाने में सक्षम होंगे।"
स्टाइल
अपने स्टांस से गेंदबाज़ों की लय बिगाड़ते हैं स्टीव स्मिथ
एक गेंदबाज़ के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले स्मिथ आज क्रिकेट के सबसे प्रारंभिक फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ कहे जाते हैं।
स्मिथ की टेकनीक को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना की है। लेकिन हमारा मानना है कि स्मिथ ऐसा गेंदबाज़ों की लय बिगाड़ने के लिए करते हैं।
स्मिथ क्रीज़ पर इतना शफल होते हैं कि गेंदबाज़ उन्हें आउट करने की बजाय उनकी बॉडी का पीछा करने लगता है और स्मिथ इसका फायदा उठाते हैं।
स्मिथ की फॉर्म
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं स्टीव स्मिथ
पिछले साल हुए बॉल टेंपरिंग प्रकरण में एक साल का बैन झेलने के बाद स्मिथ ने 2019 एशेज़ सीरीज़ से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की।
एशेज़ में स्मिथ शानदार फॉर्म में दिखे और सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाए। एशेज़ की सिर्फ सात पारियों में स्मिथ ने 110.57 की औसत से सबसे ज्यादा 774 रन बनाए थे।
इससे पहले 2019 क्रिकेट विश्व कप में भी स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन किया था और 39.87 की औसत से 319 रन बनाए थे।
लेखा-जोखा
पहले टेस्ट में बैकफुट पर है पाकिस्तान
ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक 226 रनों के स्कोर पर अपने छह विकेट गवां दिए थे।
पाकिस्तान के लिए असद शफीक (75) और यासीर शाह (26) क्रीज़ पर मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके सभी गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को जहां 2-2 विकेट मिले। वहीं नाथन ल्योन और मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।