LOADING...
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर, विश्व कप में खेलना मुश्किल- रिपोर्ट
वाशिंटन सुंदर का विश्व कप में खेलना मुश्किल लग रहा है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर, विश्व कप में खेलना मुश्किल- रिपोर्ट

Jan 15, 2026
09:46 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए वाशिंगटन सुंदर अब टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। भारतीय ऑलराउंडर को बाएं निचले पसली हिस्से में साइड स्ट्रेन की समस्या हुई है। यह चोट उन्हें पहले वनडे में गेंदबाजी के दौरान लगी थी, जिसके बाद उन्हें वनडे सीरीज से भी बाहर कर दिया गया। अब 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी सुंदर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

BCCI के अधिकारी ने दी जानकारी 

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, सुंदर 21 जनवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज तक फिट नहीं हो सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि साइड स्ट्रेन के चलते उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। वनडे सीरीज के लिए आयुष बडोनी सुंदर की जगह टीम में आए हैं। सुंदर की चोट ने टी-20 विश्व कप में उनकी उपलब्धता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

चोट

चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने आए थे सुंदर 

पहले वनडे में चोट के बावजूद सुंदर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे और केएल राहुल के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। मैच के बाद राहुल ने खुलासा किया था कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि सुंदर ठीक से दौड़ नहीं पा रहे हैं। इसके बावजूद सुंदर ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की और मैच जिताऊ साझेदारी निभाकर टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।

Advertisement

परेशानी

सुंदर विश्व कप से बाहर हुए तो भारतीय टीम की बढ़ेगी परेशानी 

अगर सुंदर टी-20 विश्व कप 2026 की टीम से बाहर होते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा। सुंदर पावरप्ले और मिडिल ओवर्स में किफायती गेंदबाजी के साथ उपयोगी बल्लेबाजी का विकल्प देते हैं। उनकी गैरमौजूदगी से टीम का ऑलराउंड संतुलन बिगड़ सकता है, खासकर स्पिन विभाग में गहराई कम होगी। इसके अलावा, निचले क्रम में रन बनाने और मैच हालात के अनुसार खुद को ढालने वाला अहम विकल्प टीम को खोना पड़ सकता है।

Advertisement

करियर

ऐसा रहा है सुंदर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर 

सुंदर ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2017 में खेला था। उन्होंने अब तक 58 मुकाबले खेले हैं और इसकी 54 पारियों में 22.76 की औसत से 51 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 6.91 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/3 का रहा है। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 134.39 की स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 50 रन रहा है।

Advertisement