भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: दीपक चाहर की जगह वाशिंगटन सुंदर भारतीय टीम में शामिल
क्या है खबर?
स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के शेष मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।
सुंदर को दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह दी गई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने शनिवार को इस बारे में घोषणा की।
आइये जानते हैं सुंदर के चयन की पीछे की वजह और चाहर क्यों हुए टीम से बाहर।
जानकारी
अनफिट होने के कारण टीम से बाहर हुए चाहर
चाहर पिछले कुछ समय से लगातार चोट से जूझ रहे हैं।
इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय के बाद चाहर की पीठ में अकड़न थी। इसके चलते ही उन्हें लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।
30 वर्षीय तेज गेंदबाज अब वापस राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे और वहां की मेडिकल टीम की निगरानी में अपना इलाज करवाएंगे।
आंकड़े
क्यों खलेगी चाहर की कमी?
चाहर के पास गेंद को तेज गति के साथ दोनों तरफ स्विंग कराने की महारत हासिल है।
उन्होंने 9 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 15 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/27 का रहा।
गेंद के अलावा वे निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। उन्होंने छह पारियों में 60.00 की औसत से 180 रन बनाए हैं।
वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 69* है और उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज हैं।
आंकड़े
चाहर की कमी को पूरा कर पाएंगे सुंदर?
23 वर्षीय सुंदर की पहचान बल्लेबाजी ऑलराउंडर की है और वे पूरी तरह से चाहर की भरपाई करने में सक्षम हैं।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने चार मैचों में 28.50 की औसत से 57 रन बनाए हैं और पांच विकेट लिए हैं।
सीमित ओवर क्रिकेट के दूसरे फॉर्मेट टी-20 में उन्होंने 107 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 967 रन बनाए हैं, और 31 छक्के भी जमाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 80 विकेट दर्ज हैं।
जानकारी
सुंदर के IPL आंकड़े
सुंदर ने नाम IPL के 51 मैचों में 120.45 की स्ट्राइक रेट से 318 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7.23 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 33 विकेट भी लिए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 रहा है।
भारतीय टीम
सीरीज में 1-0 से आगे है मेहमान टीम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा। तीसरा मैच 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में खेला जाएगा। मेहमान टीम पहला मैच जीत सीरीज में 1-0 से आगे है।
भारतीय टीम- शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर।