सभी खिलाड़ियों को स्लेज करने को कहा था, लेकिन अजहरुद्दीन को नहीं- पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि उन्हें सचिन तेंदुलकर समेत तमाम भारतीय खिलाड़ियों को परेशान करने की जिम्मेदारी मिलती थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अजहर का नाम आते ही पूरी टीम उन्हें परेशान नहीं करने की हिदायत देती थी। बासित के मुताबिक, अजहरुद्दीन जितना सम्मान किसी भारतीय खिलाड़ी को पाकिस्तानी टीम ने नहीं दिया है।
कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी अजहरुद्दीन की बेइज्जती नहीं कर सकता- बासित
बासित ने कहा कि उनके हिसाब से कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी कभी अजहरुद्दीन की बेइज्जती नहीं कर सकता है। उन्होंने आगे कहा, "भारत के खिलाफ हर मैच से पहले मुझे सचिन, जडेजा, सिद्धू और कांबली जैसे खिलाड़ियों को परेशान करने की जिम्मेदारी मिलती थी। अजहर का नाम आते ही पूरी टीम उन्हें परेशान करने के खिलाफ हो जाती थी। अजहर भाई के लिए हमारे मन में जो इज्जत थी उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।"