ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: शत-प्रतिशत फिट नहीं होने पर भी तीसरा टेस्ट खेल सकते हैं वॉर्नर
मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऐसे में 7 जनवरी से सिडनी में होने वाला तीसरा टेस्ट दोनों देशों के लिए परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच ने संकेत दिए हैं कि टीम वॉर्नर के शत-प्रतिशत फिट नहीं होने के बावजूद भी उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगी। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
अगर वॉर्नर 90-95 प्रतिशत फिट होंगे तो भी खेलेंगे मैच- मैकडोनाल्ड
टीम के सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने संकेत दिए हैं कि वॉर्नर तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं, तो भी वह मैच खेलेंगे। मैकडोनाल्ड ने कहा, "अगर वह 90-95 प्रतिशत फिट होते हैं या ये कहें कि वह मैदान पर जाकर टीम के लिए अपनी ड्यूटी को पूरी कर सकते हैं, तो मुझे यकीन है कि कोच वॉर्नर के साथ मैदान में उतरेंगे।"
बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने टीम में किए थे बदलाव
बुधवार को सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर, विल पुकोव्स्की और सीन एबॉट को अपनी टीम में शामिल किया था। दूसरी तरफ खराब फॉर्म में चल रहे जो बर्न्स को टीम से बाहर किया गया था। वॉर्नर ग्रोइन इंजरी के कारण शुरुआती दो टेस्ट नहीं खेल सके हैं। वहीं टीम के चयनकर्ता ट्रेवर होन्स और कप्तान पेन, वॉर्नर के तीसरे टेस्ट में खेलने के संकेत दे चुके हैं।
वॉर्नर की वापसी से बल्लेबाजी को मिलेगी मजबूती
वॉर्नर की वापसी से मेजबान टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी, जो दूसरे मेलबर्न टेस्ट में लड़खड़ा गई थी। कोई भी कंगारू बल्लेबाज बॉक्सिंग-डे टेस्ट में अर्धशतक नहीं लगा सका था। वहीं वॉर्नर सिडनी में 66.54 की जबरदस्त औसत से आठ टेस्ट में 732 रन बना चुके हैं, जिसमें चार शतक भी शामिल हैं। अब तक ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने में नाकाम रही है, ऐसे में वॉर्नर उपयोगी साबित हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 1978/79 के बाद होम टेस्ट का सबसे कम रन रेट
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 103.1 ओवर्स में 200 रन बनाए और उनका रन रेट 1.93 का रहा। 1978/79 से होम टेस्ट में 80 से अधिक ओवर बल्लेबाजी करने के बाद यह उनका सबसे कम रन रेट है।
टीम में वापसी के लिए वॉर्नर हैं उत्साहित- मैकडोनाल्ड
मैकडोनाल्ड ने उम्मीद जताई है कि वॉर्नर तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि वह टीम में वापस आने के लिए उत्साहित है। जब आप अपने खेल में अच्छी फॉर्म में होते हैं तो चोटिल होने से बुरा कुछ नहीं होता है।" गेंदबाजी को लेकर उन्होंने आगे कहा, "इस सीरीज में गेंदबाजी का दबदबा रहा है। यदि आप दोनों टीमों को देखें, तो वास्तव में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।"