टी-20 विश्व कप: शुरु हुए अभ्यास मैच, 18 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम
टी-20 विश्व कप के लिए सभी देशों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले सभी टीमों के पास अपनी तैयारियां परखने के लिए अभ्यास मैच खेलने का भी मौका रहेगा। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले कुल 16 अभ्यास मैच खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 12 अक्टूबर से हो गई है। 16 में से आठ मुकाबलों का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा।
राउंड-1 की टीमों ने शुरु किया अभ्यास मैच
राउंड-1 में हिस्सा ले रही आठ टीमों ने 12 अक्टूबर को अभ्यास मैचों की शुरुआत की। पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड के बीच पहला अभ्यास मैच खेला गया जिसमें आयरलैंड ने जीत हासिल की। आयरलैंड ने यह मैच आठ विकेट से अपने नाम किया। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच भी अभ्यास मैच खेला गया। इसके अलावा स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड और ओमान बनाम नामीबिया के अभ्यास मैच भी खेले गए।
लाइव दिखाए जाएंगे सुपर-12 की टीमों के अभ्यास मैच
14 अक्टूबर को पहले राउंड की आठ टीमों के बीच दोबारा भिड़ंत होगी। अभ्यास मैचों में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं रहेगी। अभ्यास मैचों का दूसरा चरण 18 अक्टूबर से शुरु होगा और इसकी समाप्ति 20 अक्टूबर को होगी। सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करने वाली आठ टीमें दो-दो अभ्यास मैच खेलेंगी और इन मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स द्वारा किया जाएगा। ICC के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैचों के हाइलाइट भी देखे जा सकेंगे।
सुपर-12 की टीमों के अभ्यास मैच का कार्यक्रम
18 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका। 18 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज। 18 अक्टूबर: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया। 18 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड। 20 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड। 20 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया। 20 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका। 20 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज।
विश्व कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे 12 करोड़ रुपये
टी-20 विश्व कप के दौरान कुल 5,600,000 डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) की ईनामी राशि टीमों के बीच बांटी जाएगी। विजेता टीम को लगभग 12 तो वहीं उपविजेता को लगभग छह करोड़ रूपये मिलेंगे। सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को भी तीन-तीन करोड़ रुपये मिलेंगे। सुपर-12 में एक जीत के लिए लगभग 30 लाख रुपये की ईनामी राशि रखी गई है। पहले राउंड में हारने वाली टीमों को भी 30 लाख रुपये मिलेंगे।