Page Loader
वकार यूनिस ने पाकिस्तान का गेंदबाजी कोच बनने की खबरों को बताया अफवाह 
वकार युनिस नहीं बनना चाहते पाकिस्तान के कोच (फोटो: ट्विटर/@ICC)

वकार यूनिस ने पाकिस्तान का गेंदबाजी कोच बनने की खबरों को बताया अफवाह 

Jan 17, 2023
07:52 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व महान गेंदबाज वकार यूनिस ने पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजी कोच बनने की खबरों को नकार दिया है। पाकिस्तान के लिए 789 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले युनिस पहले टीम के कोच रह चुके हैं। एक बार फिर से उनका नाम चर्चा में था, लेकिन युनिस ने ट्विटर पर साफ शब्दों में इसे महज अफवाह बताया है। 2016 टी-20 विश्व कप के बाद से वह पाकिस्तानी टीम से दोबारा नहीं जुड़े हैं।

बयान

गेंदबाजी कोच बनने का नहीं है कोई इरादा- वकार

वकार ने ट्विटर पर लिखा, 'पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में मेरे नाम को लेकर काफी आशंकाए चल रही हैं। मैं एकदम साफ करना चाहता हूं कि मैंने इसके लिए अप्रोच नहीं किया है और मेरा इस नौकरी को लेने का कोई इरादा भी नहीं है।' हाल ही में मिकी आर्थर ने भी दोबारा पाकिस्तान का हेडकोच बनने से इंकार कर दिया था। फिलहाल टीम लगातार नए कोच की खोज में लगी है।

ट्विटर पोस्ट

वकार ने ट्वीट कर दिया खबरों को विराम