टेस्ट मैच के दौरान इस कारण एंडरसन का सिर फोड़ना चाहते थे सईद अजमल
2010 में इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के लिए खेल रहे सईद अजमल के साथ दूसरे टेस्ट के दौरान एक वाकया हुआ था। अजमल ने उस वाकये को याद करते हुए एक यूट्यूब वीडियो में कहा है कि वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का सिर अपने बल्ले से फोड़ देना चाहते थे। आइए जानते हैं कि क्या था पूरा मामला और क्यों अजमल ऐसा करना चाहते थे।
बाउंसर से परेशान होकर एंडरसन का सिर तोड़ देना चाहते थे अजमल
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय अजमल से जेम्स एंडरसन ने पूछा कि क्या वह बाउंसर के लिए तैयार हैं तो अजमल को लगा कि वह मजाक कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने मेरे ऊपर बाउंसर की बौछार कर दी थी। लगातार बाउंसर झेलने के बाद मैंने हैदर से कहा कि मैं अपने बल्ले से एंडरसन का सिर फोड़ देना चाहता हूं।" हालांकि, बाद में अजमल ने शॉट लगाने शुरु कर दिए थे।
अजमल के लिए बेहतरीन रहा था टेस्ट
अजमल ने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए थे और पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज थे। इसके बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी में उन्होंने बल्लेबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाए और 79 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी। आपको बता देें कि यह अजमल के टेस्ट करियर का पहला और इकलौता अर्धशतक है। नौवें नंबर पर उतरे अजमल ने हैदर (88) का अच्छा साथ दिया था।
इंग्लैंड ने नौ विकेट से जीता था मुकाबला
एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान पहली पारी में 78 के स्कोर पर सिमट गई थी। इंग्लैंड भी पहली पारी में 251 रन ही बना सका था। पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 296 के स्कोर पर सिमटा। ग्रीम स्वान ने इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे ज़्यादा छह विकेट हासिल किए। 118 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ऐसा रहा है अजमल का करियर
2008 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले अजमल ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट में 178 विकेट लिए हैं। उन्होंने 113 वनडे में 184 और 64 टी-20 में 85 विकेट हासिल कर चुके हैं। अजमल ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के 148 मैचों में 578 और 229 लिस्ट-ए मैचों में 349 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 2015 में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। कुल मिलाकर उन्होंने टी-20 में 271 विकेट लिए हैं।