Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका: वनिंदु हसरंगा ने वनडे में भारत के खिलाफ किया है निराशाजनक प्रदर्शन
वनिंदु हसरंगा नहीं कर सके हैं भारत के खिलाफ प्रभावित (फोटो: ट्विटर/@ICC)

भारत बनाम श्रीलंका: वनिंदु हसरंगा ने वनडे में भारत के खिलाफ किया है निराशाजनक प्रदर्शन

Jan 09, 2023
07:05 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा के लिए हाल ही में भारत के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 सीरीज बहुत अच्छी नहीं रही थी। हसरंगा ने तीन मैचों में तीन विकेट लेने के साथ 30 रन बनाए थे। मंगलवार (10 जनवरी) से शुरू हो रही वनडे सीरीज में वह अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं भारतीय टीम के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है हसरंगा का प्रदर्शन।

प्रदर्शन

ऐसा रहा है हसरंगा का प्रदर्शन

हसरंगा ने भारत के खिलाफ पांच मैचों में चार ही विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 30.2 ओवर्स फेंकते हुए 41.25 की खराब औसत से विकेट लिए हैं। हालांकि, उनकी इकॉनमी 5.43 की रही है। अब तक उन्होंने भारत के खिलाफ सभी मुकाबले अपने घर में ही खेले हैं। कुल 34 वनडे मैचों में 39 विकेट लेने वाले हसरंगा पहली बार भारत के खिलाफ भारत में वनडे खेलने के लिए तैयार हैं और वह अपने निराशाजनक आंकड़ों को बदलना चाहेंगे।