Page Loader
श्रीलंका के ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा ने की शादी, मिस कर सकते हैं IPL के शुरुआती मुकाबले
वनिंदु हसरंगा ने की शादी (फोटो: इंस्टाग्राम/@wanindu_49_waniya)

श्रीलंका के ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा ने की शादी, मिस कर सकते हैं IPL के शुरुआती मुकाबले

Mar 09, 2023
12:00 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा ने शादी कर ली है। उनकी पत्नी का नाम विंद्या है और उनकी शादी की फोटो उनके करीबी दोस्त द्वारा शेयर की गई है। हसरंगा ने शादी के लिए बोर्ड से छुट्टी ले रखी है। वह न्यूजीलैंड में हो रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके दौरे पर 25 मार्च से शुरू हो रही लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने की पूरी उम्मीद है।

IPL 2023

IPL के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं हसरंगा

भले ही अब तक हसरंगा को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन उनके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैच मिस करने की उम्मीद है। दरअसल श्रीलंका का न्यूजीलैंड दौरा 08 अप्रैल को समाप्त होगा। हसरंगा अगर वनडे और टी-20 सीरीज दोनों खेलते हैं तो फिर वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शुरुआती 2 मैच मिस कर सकते हैं। RCB के पहले 2 मैच 2 और 6 अप्रैल को होने हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

हसरंगा और उनकी पत्नी की फोटो