तीसरा टी-20: वनिंदु हसरंगा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। उनके प्रदर्शन के चलते जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 82 रन पर ही सिमट गई। यह तीसरा ऐसा मौका है, जब हसरंगा ने अपने टी-20 करियर में कम से कम 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही हसरंगा की गेंदबाजी
हसरंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टोनी मुनयोंगा (4) को अपना शिकार बनाते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने ल्यूक जोंग्वे (2), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा (3) और रिचर्ड नगरवा (0) को भी एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 3.80 की इकॉनमी से 15 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा एंजेलो मैथ्यूज और महीश तीक्षना ने भी 2-2 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे के खिलाफ 7 विकेट चटका चुके हैं हसरंगा
हसरंगा का जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ यह तीसरा ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। इस दौरान वह 10.71 की औसत और 6.25 की औसत से 7 विकेट चटका चुके हैं। इस टीम के खिलाफ यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
हसरंगा के टी-20 करियर पर एक नजर
हसरंगा ने सितंबर 2019 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 61 मैचों में 15.44 की औसत और 6.88 की इकॉनमी रेट से 98 विकेट चटका चुके हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 123.09 की स्ट्राइक रेट से 533 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 71 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ एकमात्र अर्धशतक भी लगाया है। वह पिछले कुछ समय से अपनी टीम के प्रमुख ऑलराउंडर बने हुए हैं।