LOADING...
वनिंदु हसरंगा को सौंपी जा सकती है श्रीलंका की टी-20 टीम की कमान- रिपोर्ट
वनिंदु हसरंगा ने खेले 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनिंदु हसरंगा को सौंपी जा सकती है श्रीलंका की टी-20 टीम की कमान- रिपोर्ट

Dec 29, 2023
08:19 pm

क्या है खबर?

वनिंदु हसरंगा को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे के दौरान टीम की कमान संभाल सकते हैं। अगले साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 6 जनवरी से और टी-20 सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से होगी।

प्रदर्शन

हसरंगा का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंकाई ऑलराउंडर हसरंगा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 58 मैच की 49 पारियों में 533 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 14.02 की और स्ट्राइक रेट 123.95 की रही है। इस प्रारूप में उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 71 रन है। इसके अलावा हसरंगा ने 56 पारियों में 15.80 की औसत और 6.89 की इकॉनमी से 91 विकेट भी चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 विकेट रहा है।

प्रदर्शन

टेस्ट और वनडे में हसरंगा का प्रदर्शन

हसरंगा ने अपने करियर में खेले 48 वनडे क्रिकेट की 42 पारियों में 832 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 23.77 की और स्ट्राइक रेट 110.19 की रही है। वनडे में उनके नाम 4 अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 67 सफलताएं भी हासिल की हैं। वनडे में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 6/24 विकेट हैं। श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने 4 टेस्ट में अर्धशतक की मदद से 196 रन बनाए हैं और 7 पारियों में 4 विकेट भी झटके हैं।