जिम्बाब्वे क्रिकेट ने की नए अंतरिम मुख्य कोच की घोषणा, श्रीलंका दौरे पर संभालेंगे जिम्मेदारी
डेव हॉटन के इस्तीफे के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट ने नए मुख्य कोच के नाम का ऐलान कर दिया है। वाल्टर चावागुटा को श्रीलंका दौरे के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच चुना गया है। चावागुटा का जिम्बाब्वे के मुख्य कोच के रूप में यह दूसरा कार्यकाल होगा। पहले वह 2008 में इस पद पर रह चुके हैं। वह वर्तमान में प्रांतीय प्रथम श्रेणी टीम टस्कर्स के प्रभारी हैं और वर्षों से जिम्बाब्वे महिलाओं के लिए बल्लेबाजी सलाहकार हैं।
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई टीम
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम में उनके साथ स्टुअर्ट मत्सिकेनेरी (सहायक कोच/बल्लेबाजी कोच), स्टीव किर्बी (गेंदबाजी कोच), एरिक चौलुका (फील्डिंग कोच), वाल्टर करीमानजीरा (फिटनेस और कंडीशनिंग ट्रेनर), अमातो माचिकिचो (फिजियोथेरेपिस्ट), एलिस्टेयर चंबे (टीम डॉक्टर) और मुफारो चितुरुमानी (विश्लेषक) होंगे। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। ऐसे में बुधवार को हॉटन ने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। क्वालिफायर्स मुकाबलों में जिम्बाब्वे को नामीबिया और युगांडा के हाथों हार मिली थी।
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने स्वीकार किया इस्तीफा
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने बताया था, "राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से हॉटन का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। हालांकि, वह ZC के साथ बने रहेंगे क्योंकि बोर्ड उन्हें संगठन के भीतर एक नई भूमिका फिर से सौंपने पर विचार कर रहा है।" ZC के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, "डेव हमेशा हमारे खेल के दिग्गज रहेंगे और यह अफसोस की बात है कि उन्हें लगा कि चेंजरूम को एक नई आवाज की जरूरत है।"