नसीम शाह ने अभी अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया- वहाब रियाज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तो उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया। अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वहाब रियाज ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में नसीम के प्रदर्शन पर अपनी बात रखी। उन्होंने कई मैचों में नसीम के सराहनीय प्रयासों की सराहना की, लेकिन कहा कि युवा गेंदबाज ने अभी तक अपनी वास्तविक क्षमता का पूरी तरह से प्रदर्शन नहीं किया है।
नसीम को पाकिस्तान के लिए मैच जीतने चाहिए- वहाब
वहाब ने कहा, "नसीम ने कई मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है। हालांकि, मुझे लगता है कि उन्होंने अभी तक अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया। उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान के लिए मैच जीतने चाहिए।" उन्होंने कहा, "शाहीन शाह अफरीदी नई गेंद से कुशल हैं और बाद में हारिस रऊफ कमान संभालते हैं। वहाब के अनुसार, वनडे में पाकिस्तान अपने शीर्ष क्रम (इमाम उल हक, फखर जमान और बाबर आजम) पर बहुत अधिक निर्भर करता है।
ऐसा रहा है नसीम का प्रदर्शन
16 अगस्त, 2022 को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले नसीम ने 10 मुकाबलों में 16.12 की औसत और 4.63 की इकॉनमी से 25 विकेट चटकाए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जिताया था, जब पाकिस्तान को जीत के लिए अंतिम ओवर में 12 रनों की जरुरत थी। इससे पहले भी नसीम अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले एशिया कप में अंतिम ओवर में 2 छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला चुके हैं।