न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच होंगे वीवीएस लक्ष्मण- रिपोर्ट
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के सफर के दुखद अंत के बाद अब अगला लक्ष्य न्यूजीलैंड का दौरा है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से यह जानकारी सामने आ रही है कि टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को इस दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है।
उनके स्थान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को टीम का अंतरिम मुख्य कोच बनाया जा सकता है।
आइये जानते हैं न्यूजीलैंड दौरे से जुड़ी खास जानकारी।
बयान
द्रविड़ एंड कंपनी के लिए ब्रेक
BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का सहयोगी स्टाफ जिसमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर शामिल हैं, टूर्नामेंट के बाद भारत लौट आएंगे।"
जानकारी
न्यूजीलैंड के लिए सीधी उड़ान भरेंगे खिलाड़ी
गुरुवार को टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रविड़ के अलावा गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर सहित टीम का सहयोगी स्टाफ भारत लौट आएगा। ये सभी न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के साथ नहीं रहेंगे।
वहीं दौरे के लिए चयनित सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से ही सीधे न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरेंगे।
भूमिका
अन्य सपोर्ट स्टाफ सदस्य कौन होंगे?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा संचालित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के अध्यक्ष लक्ष्मण टीम के मुख्य कोच होंगे।
पूर्व क्रिकेटर ऋषिकेश कानिटकर बल्लेबाजी कोच की भूमिका में होंगे और साईराज बहुतुले गेंदबाजी कोच के रूप में टीम को सेवा देंगे।
द्रविड़ और उनकी टीम अगले बांग्लादेश दौरे के लिए वापस आ जाएगी।
बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम 18 नवंबर से न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी।
लक्ष्मण
भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में लक्ष्मण का कार्यकाल
पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम के चलते लक्ष्मण ने कई बार मुख्य कोच की भूमिका निभाई है।
उन्होंने पहली बार इस साल जून में आयरलैंड के दौरे पर खेली गई टी-20 सीरीज के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभाई थी।
इसके बाद लक्ष्मण ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी टीम को कोचिंग दी थी।
एशिया कप, जिम्बाब्वे दौरा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी लक्ष्मण टीम के साथ थे।
न्यूजीलैंड दौरा
न्यूजीलैंड दौरे के लिए प्रमुख खिलाड़ियों को आराम
इस बीच, नियमित कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है।
इस दौरे पर हार्दिक पांड्या भारतीय टी-20 टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं शिखर धवन के पास वनडे सीरीज की कमान होगी।
उमरान मलिक और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों के पास इस दौरे पर अपनी प्रतिभा दिखाने के अच्छा खासा अवसर होगा।
अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के मद्देनजर अब भारतीय टीम ज्यादा वनडे मैच खेलेगी।
टीम
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टीम
टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।
जानकारी
न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम
18 नवंबर से पहले टी-20 के साथ भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद 20 और 22 नवंबर को अगले दो टी-20 खेले जाएंगे। वहीं वनडे सीरीज के मैच क्रमशः 25, 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे।