
कोरोना पॉजिटिव हुए राहुल द्रविड़, एशिया कप के लिए UAE जाना मुश्किल
क्या है खबर?
एशिया कप की शुरुआत से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को एक झटका लगा है। टीम के हेडकोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनके UAE जाने पर संशय हो गया है। जिम्बाब्वे दौरे के लिए द्रविड़ को ब्रेक दिया गया था।
ब्रेक पर रहते हुए वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं और अब उनका UAE जाना मुश्किल लग रहा है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
कोरोना निगेटिव होने के बाद टीम से जुड़ेंगे द्रविड़- BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि UAE निकलने से पहले किए गए टेस्ट में राहुल द्रविड़ को संक्रमित पाया गया है।
आगे बताया गया, "द्रविड़ BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनके अंदर हल्के लक्षण पाए गए हैं। संक्रमण से उबरने के बाद वह टीम के साथ UAE में जुड़ेंगे। टीम के बाकी सदस्य 23 अगस्त को UAE में इकट्ठा होने वाले हैं। "
वीवीएस लक्ष्मण
लक्ष्मण जा सकते हैं UAE
जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को हेडकोच के रूप में टीम के साथ भेजा गया था। आयरलैंड में भी वह द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम के हेडकोच थे। फिलहाल यह साफ नहीं है कि क्या लक्ष्मण अब एशिया कप के लिए UAE भी जाएंगे।
यदि द्रविड़ शुरुआत में नहीं पहुंच सके तो लक्ष्मण को UAE भेजना पड़ेगा। हालांकि, इसके लिए बोर्ड को तत्काल लक्ष्मण के यात्रा संबंधी कागजात तैयार कराने होंगे।
जानकारी
एशिया कप के लिए ऐसी है भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। स्टैंडबाई: अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर।
शेड्यूल
ऐसा है एशिया कप का कार्यक्रम
27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई
28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, शारजाह
31 अगस्त: भारत बनाम क्वालीफायर, दुबई
1 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई
2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, शारजाह
3 सितम्बर: B1 बनाम B2, शारजाह
4 सितम्बर: A1 बनाम A2, दुबई
6 सितम्बर : A1 बनाम B1, दुबई
7 सितम्बर: A2 बनाम B2, दुबई
8 सितम्बर: A1 बनाम B2, दुबई
9 सितम्बर: B1 बनाम A2, दुबई
11 सितंबर: फाइनल, दुबई