Page Loader
टी-20 विश्व कप: लक्ष्मण ने चुनी अपनी टीम, धोनी और धवन को नहीं मिली जगह

टी-20 विश्व कप: लक्ष्मण ने चुनी अपनी टीम, धोनी और धवन को नहीं मिली जगह

लेखन Neeraj Pandey
Jan 09, 2020
12:56 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने टी-20 विश्व कप को लेकर बात की थी। लक्ष्मण ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के कार्यक्रम में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चुनाव भी किया था। दिग्गज क्रिकेटर के द्वारा चुनी गई टीम में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली। आइए जानते हैं लक्ष्मण द्वारा चुनी गई विश्व कप टीम।

ओपनिंग

धवन की जगह राहुल को दी ओपनिंग की जिम्मेदारी

लक्ष्मण ने अपनी टी-20 विश्व कप टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी है। उन्होंने अपनी टीम में शिखर धवन को जगह नहीं दी है और इसके पीछे धवन का हालिया फॉर्म है। विश्व कप 2019 में चोट लगने के बाद से धवन फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं तो वहीं राहुल अदभुत फॉर्म में चल रहे हैं। धवन का स्ट्राइक रेट भी 110 का रहा है।

विकेटकीपर बल्लेबाज

धोनी की जगह पंत को चुना विकेटकीपर बल्लेबाज

टी-20 विश्व कप टीम में लक्ष्मण ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को चुना है और धोनी को अपनी टीम में जगह नहीं दी है। विश्व कप 2019 में भारत के सेमीफाइनल हार जाने के बाद से ही धोनी ने कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। पंत लगातार लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं और उन्हे धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है।

बल्लेबाजी

मजबूत है इस टीम की बल्लेबाजी

लक्ष्मण ने अपनी टीम में रोहित शर्मा और केएल राहुल के अलावा मनीष पाण्डेय और श्रेयस अय्यर को भी चुना है। कप्तान विराट कोहली नंबर तीन पर खेलेंगे ही। अय्यर को नंबर चार पर उतारा जाएगा और पाण्डेय को बैकअप के तौर पर रखा जा सकता है। पंत पांच नंबर पर खेलेंगे, लेकिन समय के हिसाब से उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव भी किया जा सकता है।

ऑलराउंडर

टीम में होंगे तीन ऑलराउंडर

इस टीम में लक्ष्मण ने तीन ऑलराउंडर्स को चुना है जो कभी भी किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे इस टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे तो वहीं रविंद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर होंगे। दुबे और पंड्या दोनों ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और निचले क्रम में वे मैच का रुख बदल सकते हैं। जडेजा अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों से भारत के लिए मैच जीत सकते हैं।

गेंदबाजी

काफी मजबूत और संतुलित है इस टीम की गेंदबाजी

लक्ष्मण ने अपनी टीम में चार तेज और दो स्पिन गेंदबाजों को जगह दी है। इस टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के रूप में तीन अनुभवी और दीपक चहर के रूप में एक युवा तेज गेंदबाज को जगह दी गई है। कुलदीपी यादव और युजवेंद्र चहल इस टीम के स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। सभी गेंदबाजों ने हाल के समय में अच्छा प्रदर्शन किया है।

जानकारी

टी-20 विश्व कप के लिए लक्ष्मण द्वारा चुनी गई टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार।