अगली खबर
रणजी ट्रॉफी में बना नया इतिहास, पहली बार अंपायरिंग करती दिखीं महिलाएं
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 10, 2023
08:41 pm
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी में आज का दिन काफी खास रहा क्योंकि टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार महिला अंपायर्स को मैदान में देखा गया। वृंदा राठी, एन जननी और वी गायत्री ने रणजी में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनने की उपलब्धि हासिल की है।
गायत्री पूर्व क्रिकेटर हैं, जननी पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं तो वहीं राठी पहले स्कोरर रह चुकी हैं। ये तीनों अलग-अलग मैचों में अंपायरिंग कर रही हैं।
परिचय
ऐसा है तीनों महिलाओं का बैकग्राउंड
जननी ने 2018 में लेवल 2 अंपायरिंग की परीक्षा पास करने के बाद आईटी की नौकरी छोड़ी और 2021 तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अंपायरिंग करती दिखी थीं। राठी ने BCCI की स्कोरर परीक्षा को पास किया है और 2013 महिला विश्व कप में आधिकारिक स्कोरर रही थीं।
गायत्री का क्रिकेटिंग करियर कंधे की चोट के कारण खत्म हो गया था, लेकिन वह रणजी ट्रॉफी में चौथे अंपायर के रूप में काम कर चुकी हैं।