एशियाई खेल: विथ्या रामराज ने 400 मीटर बाधा दौड़ में जीता कांस्य पदक
चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेल के 10वें दिन भारत की झोली में तीसरा कांस्य पदक आया। विथ्या रामराज ने 400 मीटर बाधा दौड़ में भारत को यह पदक दिलाया। वह 55.68 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। बहरीन की एडेकोया ओलुवाकेमी मुजिदत ने 54.45 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक पर जीता। यह एशियाई खेलों का नया रिकॉर्ड है। चीन की मो जिआडी ने 55.01 सेकंड का समय लेकर रजत पदक अपने नाम किया।
यशस पलाक्ष और टी संतोष के हाथ लगी निराशा
भारतीय बाधा दौड़ खिलाड़ी विथ्या रामराज ने सोमवार को हीट में भारतीय ट्रैक और फील्ड दिग्गज पीटी उषा के 400 मीटर बाधा दौड़ के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की। दूसरी ओर भारत के यशस पलाक्ष और टी संतोष कुमार पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में 5वें और छठे स्थान पर रहे। कतर के अब्दर्रहमान अलसालेक ने स्वर्ण पदक और बासेम हेमीदा ने रजत पदक अपने नाम किया। साथ ही चीन के झी झियू ने कांस्य पदक जीता।