WTC फाइनल: शार्दुल ठाकुर ओवल में लगा चुके हैं 3 अर्धशतक, बनाया यह रिकॉर्ड
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने 108 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा और ओवल के मैदान में तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने 109 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। वह ओवल के मैदान पर टेस्ट में लगातार 3 बार 50 से अधिक स्कोर करने वाले मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सर डॉन ब्रैडमैन (1930-1934) और एलन बॉर्डर (1985-1989) ने भी ऐसा किया था।
शार्दुल ने लगाए हैं 4 टेस्ट अर्धशतक
शार्दुल ने अपने करियर के चारों अर्धशतक विदेशी मैदान पर लगाए हैं। उन्होंने पहला टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में लगाया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर, 2021 में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 36 गेंदों पर 57 और दूसरी पारी में 72 गेंदों पर 60 रन बनाए थे। शार्दुल ने अपने करियर के 9 टेस्ट की 15 पारियों में 21.79 की औसत और 64.08 की स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाए हैं।