वीरेंद्र सहवाग को आउट करना था सबसे आसान- राणा नावेद-उल-हसन
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज राणा नावेद-उल-हसन ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग को आउट करना सबसे आसान था। नादिर अली पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, "2004-05 सीरीज में एक मैच था जहां सहवाग 85 रन पर खेल रहे थे। 5 मैचों की सीरीज में हम 2-0 से पीछे थे। तीसरे मैच में सहवाग धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे। भारतीय क्रिकेट टीम ने 300 रन बना लिए थे। मैंने इंजमाम उल हक से मुझे गेंद देने के लिए कहा और धीमी बाउंसर फेंकी।"
बड़ा हिट मारने के चक्कर में आउट हो गए सहवाग
हसन ने कहा, "मैं उसके पास गया और कहा कि तुम्हें नहीं पता कि कैसे खेलना है। अगर तुम पाकिस्तान में होते तो मुझे नहीं लगता कि तुम कभी अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बना पाते। वापस जाते समय मैंने इंजमाम भाई से कहा अगली गेंद पर सहवाग आउट हो रहा है। मैंने बैक ऑफ द हैंड धीमी गेंद फेंकी और गुस्साए सहवाग ने इसे बड़ा हिट करने की कोशिश की, लेकिन आउट हो गया। हम वो मैच जीत गये थे।"
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सहवाग का प्रदर्शन
सहवाग ने अपने करियर के 104 टेस्ट की 180 पारियों में 49.34 की औसत और 82.23 की स्ट्राइक रेट से 8,586 रन बनाए। उन्होंने 251 वनडे की 245 पारियों में 8,273 रन और 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 394 रन बनाए।