भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, बोले- हर कोई विराट नहीं हो सकता
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उनका कहना है कि खिलाड़ी मैदान पर नहीं जिम में चोटिल हो रहे हैं। हमारे समय के खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं होता था।
जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बयान
हर कोई विराट कोहली नहीं हो सकता- सहवाग
एनडीटीवी के हवाले से सहवाग ने कहा, "हमारे समय वेट ट्रेनिंग नहीं होती थी। इसके बावजूद हम पूरे दिन खेलते थे। ये कोहली का फंडा हो सकता है, लेकिन हर कोई कोहली नहीं है। आपको एक ट्रेनिंग प्रोगाम बनाना होता है, जो आपके शरीर के लायक हो।"
उन्होंने आगे कहा, "केएल राहुल, रोहित शर्मा और अय्यर सभी वेट ट्रेनिंग के कारण ही चोटिल हो रहे हैं। वे सब जिम में चोटिल हो रहे हैं, खेल के मैदान पर नहीं।"
चोट
"वेटलिफ्टिंग के कारण ज्यादा चोटिल हो रहे हैं खिलाड़ी"
सहवाग ने आगे कहा, "क्रिकेट में खिलाड़ी वेटलिफ्टिंग क्यों कर रहे हैं ये मेरी समझ से बाहर है। इसके बजाए आपको वो अभ्यास करने चाहिए, जिससे आपके खेल में सुधार हो। वेटलिफ्टिंग आपको मजबूती देगा, लेकिन उससे दर्द भी होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारे समय में गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेन्द्र सिंह धोनी या युवराज सिंह पीठ की चोट या हैमस्ट्रिंग के कारण टीम से बाहर नहीं हुए।"
चोट
चोट के कारण अय्यर हैं टीम से बाहर
अय्यर पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ आज से शुरू हुई वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इस खबर की पुष्टि की थी।
हाल ही में सम्पन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अहमदाबाद टेस्ट के दौरान उन्होंने कमर दर्द की शिकायत की थी और बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं उतरे थे।
चोट के कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी बाहर हो सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह भी चोट के कारण हैं टीम से बाहर
बुमराह पिछले एक साल से भी अधिक समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। चोट के चलते ही उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी-20 विश्व कप 2022 जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों से भी बाहर होना पड़ा था।
उन्होंने पिछले साल सितंबर के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है।
बुमराह ने इस साल की वापसी का प्रयास किया, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।