कूच बिहार ट्रॉफी 2024: वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर तिहरे शतक से चुके, बनाए 297 रन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने कूच बिहार ट्रॉफी 2024 में दोहरा शतक जड़ा है। हालांकि, वे तिहरा शतक जड़ने से चूक गए और 297 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने शिलांग के MCA क्रिकेट ग्राउंड में मेघालय के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। बता दें, कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए एक वार्षिक चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा किया जाता है।
कैसी रही आर्यवीर की पारी?
आर्यवीर ने अपना दोहरा शतक सिर्फ 229 गेंदों पर ही पूरा कर लिया था, जिसमें 34 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने कुल 309 गेंदों का सामना किया और 297 रन बनाए। उनकी पारी में 51 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उन्होंने अपनी पारी में लगभग 75 प्रतिशत रन केवल बाउंड्री से ही बनाए। उनकी पारी के कारण दिल्ली मेघालय के खिलाफ मजबूत स्थिति में है।
कौन हैं आर्यवीर?
आर्यवीर का जन्म 2007 में हुआ था और वे भारत के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक सहवाग के बड़े बेटे हैं। आर्यवीर ने इस साल की शुरुआत में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में पदार्पण किया था। उन्होंने मणिपुर के खिलाफ मैच में 49 रन बनाए थे, जिससे दिल्ली को 6 विकेट से जीत मिली थी। पिछले साल सहवाग ने खुलासा किया था कि आर्यवीर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।