
विराट कोहली खेलना चाहते हैं वनडे विश्व कप 2027, मुंबई में कार्यक्रम के दौरान की पुष्टि
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने भविष्य की योजना का खुलासा कर दिया है।
वह साल 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं और भारत को विजेता बनाना चाहते हैं।
उन्होंने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी इस योजना का खुलासा किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
बयान
कोहली ने क्या दिया बयान?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज कोहली ने हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उनसे उनके करियर में संभावित अगले बड़े कदम के बारे में सवाल पूछा गया था।
इस पर कोहली ने कहा, "अगला बड़ा कदम क्या होगा यह तो पता नहीं, लेकिन शायद अगला वनडे विश्व कप जीतने की कोशिश करेंगे।"
36 वर्षीय कोहली के यह जवाब देते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाना और उत्साहवर्धन करना शुरू कर दिया।
निराशा
भारत को वनडे विश्व कप 2023 में मिली थी हार
कोहली वनडे विश्व कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, लेकिन ये प्रयास व्यर्थ हो गए क्योंकि टीम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी।
भारत ने आखिरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीता था।
टीम 2015 और 2019 के विश्व कप के सेमीफाइनल में हारी थी, जबकि 2023 में फाइनल मुकाबले में हार से भारतीय प्रशंसकों का दिल टूट गया था।
संन्यास
कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
कोहली ने पिछले साल भारत के टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
उसी समय रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भी संन्यास का ऐलान किया था। कोहली के भविष्य को लेकर लगातार चर्चा होती रही है और 36 वर्षीय कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह चर्चा और तेज हो गई थी।
हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्होंने संन्यास लेने की खबरों काे खारिज कर दिया था।
करियर
कैसा रहा है कोहली का वनडे क्रिकेट करियर?
कोहली का वनडे क्रिकेट करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 302 मैचों की 290 पारियों में लगभग 57.88 की औसत और 93.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 14,181 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 74 अर्धशतक जड़े हैं।
वह वनडे में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। वह वनडे में दुनिया के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।