71 शतकों के बाद विराट कोहली और रिकी पोंटिंग में से किसके आंकड़े बेहतर?
हाल ही में भारतीय प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का पहला शतक लगाया। उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 122* रनों की पारी खेली। विशेष रूप से यह कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक है और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के शतक (71) की बराबरी कर ली। आइए 71 अंतरराष्ट्रीय शतकों के बाद कोहली और पोंटिंग के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
24,000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने कोहली
कोहली ने शतकीय पारी के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 24,000 रन पूरे कर लिए। अब उन्होंने 468 मैचों की 522 पारियों में लगभग 54 की बेहतरीन औसत के साथ 24,002 रन बना लिए हैं। वह सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (34,357) और राहुल द्रविड़ (24,208) के बाद यह आंकड़ा पार करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने अब तक कुल 71 शतकों के अलावा 124 अर्धशतक लगाए हैं।
कोहली ने बनाए ये अहम रिकॉर्ड्स
कोहली के टी-20 क्रिकेट में अब छह शतक (IPL-5) हो गए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल की बराबरी की। वह रोहित, राहुल और सुरेश रैना के अलावा चौथे भारतीय हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शतक लगाए हैं। कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (122*) वाले भारतीय बन गए हैं। कोहली (1,042) एशिया कप में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रहे हैं पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने 15 फरवरी 1995 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 560 अंतरराष्ट्रीय मैचों (668 पारियों) में 45.95 की औसत से 27,483 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 71 शतक और 146 अर्धशतक लगाए। पोंटिंग वनडे (13,589) और टेस्ट (13,378) दोनों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 28.64 की औसत और दो अर्धशतक की बदौलत 401 रन बनाए हैं।
71 शतकों के बाद कोहली और पोंटिंग की तुलना
कोहली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने 71वें शतक तक पहुंचने के लिए 522 पारियां खेली और वह शतकों के इस आंकड़े तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पोंटिंग ने 71 शतक तक पहुंचने के लिए 651 पारियां लीं थी। हालांकि, कोहली (24,002) रनों के मामले में फिलहाल पोंटिंग (27,287) से पीछे चल रहे हैं। केवल सचिन तेंदुलकर (100 शतक) के नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोहली और पोंटिंग से ज्यादा शतक हैं।
कोहली ने वनडे में पोंटिंग से ज्यादा शतक लगाए
कोहली ने वनडे मैचों में 43 शतक, टेस्ट में 27 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक लगाया है। उन्होंने भारत में 32, घर से दूर में 34 और तटस्थ स्थानों में पांच का शतक जड़े हैं। दूसरी तरफ पोंटिंग ने सबसे लंबे प्रारूप में 30 शतक लगाने के अलावा 50 ओवरों के प्रारूप में 41 शतक लगाए हैं। उन्होंने घरेलू मैदान में 36, घर से दूर विदेशों में 26 और तटस्थ स्थानों में नौ शतक जड़े हैं।
बतौर कप्तान जबदरस्त रहा है कोहली का प्रदर्शन
कप्तान के रूप में कोहली ने 213 मैचों में लगभग 60 की औसत से 12,883 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 41 शतक और 58 अर्धशतक लगाए। कप्तान के तौर पर खेलते हुए कोहली ने अपनी बल्लेबाजी का खूब आनंद लिया। उनके औसत से साफ है कि बतौर कप्तान कोहली को बल्लेबाजी करना पसंद था। दूसरी तरफ पोंटिंग ने कप्तान के तौर पर 324 मैचों में 45.54 की औसत से 15,440 रन बनाए, जिसमें 41 शतक और 88 अर्धशतक शामिल हैं।