Page Loader
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज़ से कोहली को दिया गया आराम

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज़ से कोहली को दिया गया आराम

Jan 23, 2019
06:46 pm

क्या है खबर?

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज़ से विराट कोहली को आराम दिया गया है। मीडिया से बातचीत में BCCI ने ये जानकारी दी। पिछले दस सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि एशिया के बाहर किसी सीरीज़ (ज़िम्बाबवे को छोड़ कर) से बिना किसी कारण कोहली को आराम दिया गया है। इससे पहले भारत ने सीरीज़ के पहले वनडे में 8 विकेट से जीत दर्ज की है।

बयान

BCCI ने दी जानकारी

बुधवार को अपनी एक आधिकारिक घोषणा में BCCI ने कहा, 'पिछले महीनों से उनके बढ़ते भार को देखते हुए टीम प्रबंधन और सीनियर टीम चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ से पहले उन्हें आराम देना सही समझा है।'

कप्तान रोहित

आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज़ में रोहित करेंगे कप्तानी

विराट कोहली को आराम देने के बाद BCCI ने उनके रिप्लेसमेंट के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी दो वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। ऐसे में कोहली को आराम देने के बाद BCCI ने विश्व कप से पहले दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू और केदार जाधव को विश्व कप से पहले चेक करने की ओर इशारा किया है।

पहला वनडे

इस तरह पहले वनडे में भारत को मिली जीत

भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने सर्वाधिक 75 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 38 ओवरों में 157 रनों पर ही ढ़ेर हो गई थी। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। कोहली ने भी 45 रनों की पारी खेली।