
सुनील गावस्कर ने कोहली की टीम को बताया भारत की आज तक की 'सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम'
क्या है खबर?
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के अंडर खेल रही भारतीय टेस्ट टीम को भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम बताया है।
उन्हें लगता है कि बैलेंस और स्वभाव के कारण ही इस टीम ने पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
गावस्कर ने भारतीय तेज गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि कोहली को बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण मिला है।
आइए जानते हैं गावस्कर ने क्या-क्या कहा।
बयान
यह भारत की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम- गावस्कर
गावस्कर ने कहा, "मुझे लगता है कि बैलेंस, क्षमता, स्किल और स्वभाव के मामले में यह भारत की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम है। इससे बेहतर भारतीय टेस्ट टीम के बारे में नहीं सोच सकता हूं।"
गेंदबाजों की तारीफ
किसी भी सतह पर हावी हो सकते हैं भारतीय गेंदबाज- गावस्कर
गावस्कर ने आगे कहा कि भारत के पास ऐसी गेंदबाजी है जो किसी भी विपक्षी को किसी भी जगह पर परेशान करने में सक्षम है।
उन्होंने कहा, "इस टीम के पास किसी भी सतह पर जीत हासिल करने का आक्रमण है। इन्हें परिस्थितियों से मदद की जरूरत नहीं है और ये किसी भी सतह पर जीत हासिल कर सकते हैं। बल्लेबाजी में 1980 के समय में ऐसी ही टीमें थीं, लेकिन उनके पास विराट जैसी गेंदबाजी नहीं थी।"
तेज गेंदबाज
यह है भारत की तेज गेंदबाजी चौकड़ी
जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे गेंदबाज फिलहाल भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड सीरीज़ के साथ समाप्त हुए भारत के SENA चक्र में इस चौकड़ी ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं।
2018-19 में तेज गेंदबाजों ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने में मदद की थी।
बुमराह दौरे पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय रहे थे और उन्होंने 17 की औसत से 21 विकेट लिए थे।
क्या आप जानते हैं?
2018 जनवरी से टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन
जनवरी 2018 से मोहम्मद शमी (85) सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे हैं। इशांत (71), बुमराह (68) और यादव (45) का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ तेज गेंदबाजों ने 19 विकेट लिए जो घर में सबसे अधिक हैं।
बल्लेबाजी
विदेशी परिस्थितियों में बल्लेबाजों ने किया है संघर्ष
भले ही भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा है, लेकिन विदेशी परिस्थितियों में भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे हैं।
20 विकेट लेने के बावजूद भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा ने दमदार प्रदर्शन किया था और सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
उन्होंने चार टेस्ट में 521 रन बनाए थे।
चुनौती
भारतीय बल्लेबाजों को बनाने होंगे रन- गावस्कर
गावस्कर को भी लगता है कि भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, "आपको रन भी बनाने होंगे। हमने 2018 में इंग्लैंड में वह देखा। जब हम दक्षिण अफ्रीका गए तो वहां भी हमने देखा। हमने हर बार 20 विकेट हासिल किए, लेकिन हम जरूरी रन नहीं बना सके। अब मुझे लगता है कि हमारे पास भी ऐसी बल्लेबाजी है कि हम ऑस्ट्रेलिया से अधिक रन बना सकते हैं।"