टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसे हैं 'चेज मास्टर' विराट कोहली के आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त पारी खेली थी।
कोहली ने 131 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 48 गेंदों में ही 63 रन ठोक दिए थे।
वैसे ये सिर्फ एक मैच की बात नहीं है, लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली विरोधियों के लिए और भी घातक हो जाते हैं।
आइये जानते हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली के आंकड़े।
'चेज मास्टर' कोहली
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 48 मैचों की 43 पारियों में 73 की औसत और 136.44 की स्ट्राइक रेट से 1,896 रन बनाए हैं।
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चेज करते हुए 17 बार नॉटआउट रहे हैं।
कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए उच्चतम स्कोर 94* रनों का रहा है।
इस फॉर्मेट में चेज करते हुए कोहली के नाम 19 अर्धशतक हैं, इस दौरान उन्होंने 163 चौके और 49 छक्के जमाए हैं।
बनाम प्रोटियाज
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त हैं कोहली के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली के आंकड़े काफी शानदार हैं।
कोहली ने प्रोटियाज के खिलाफ तीन मैचों की दो पारियों में 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
कोहली ने इस दौरान 96 गेंदों में 144 रन बनाए हैं। उन्होंने दोनों पारियों में नाबाद रहते हुए अर्धशतक जमाए हैं।
दो पारियों में कोहली ने नौ चौके और पांच छक्के जमाए।
आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कोहली ने 107 मैचों की 99 पारियों (27 बार नॉट आउट) में कुल 3,660 रन बनाए हैं।
कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में औसत 50.83 का और स्ट्राइक रेट 138.06 का है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली के नाम एक शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हैं और उनका उच्च स्कोर 122* रनों का है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली अब तक 324 चौके और 108 छक्के लगा चुके हैं।
रिकॉर्ड्स
कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड्स
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक अर्धशतक (33) जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक रन (3,660) और तीसरे सर्वाधिक चौके (324) मारने वाले बल्लेबाज हैं।
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 3,000 (81 पारी) और 3,500 रन (96 पारी) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे अच्छा औसत कोहली (50.83) का है। पहले नंबर (53.53) पर पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं। (कम से कम 20 पारियां)