एकतरफा मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
विश्व कप 2019 के 34वें मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान विराट कोहली (72) और एमएस धोनी (56) की बदौलत 268/7 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज कभी भी स्कोर का पीछा करने की स्थिति में नहीं दिखी। सुनील एंब्रीस ने सबसे ज़्यादा 31 रन बनाए। जानें मैच में बने औऱ टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
सबसे तेज 20,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली
विराट कोहली ने आज 82 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली और इसी दौरान उन्होंने अपने 20,000 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए। 417 पारियों में ही कोहली ने 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए और सचिन तेंदुलकर (453) को पछाड़कर वह सबसे तेज 20,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 2015 विश्व कप में कोहली ने 10,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे और इस विश्व कप में उन्होंने 20,000 रन पुरे किए।
इंटरनेशनल रन के मामले में कोहली ने एबी डिविलियर्स को पछाड़ा
कोहली ने 72 रनों का पारी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,035 रन बना लिए हैं और उन्होंने एबी डिविलियर्स 20,014 को इंटरनेशनल रनों के मामले में पछाड़ दिया है।
धोनी ने की सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी
विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी इस विश्व कप में अपने फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी ने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में तेज बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली। वनडे में यह धोनी का 72वां अर्धशतक था और वह सौरव गांगुली के साथ संयुक्त रूप से भारत के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
विश्व कप में लगातार चार बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली
कोहली ने इस विश्व कप में लगातार चार मैचों में 50+ का स्कोर बनाया है। कोहली का स्कोर 82, 77, 67 और 72 रहा है। विश्व कप में लगातार चार मैचों में 50+ का स्कोर बनाने वाले वह पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
इस तरह मिली भारत को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान कोहली (72), एमएस धोनी (56) और हार्दिक पंड्या (46) की बदौलत 268 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 16 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। सुनील एंब्रीस (31) और निकोलस पूरन (28) ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें मौका नहीं दिया और पूरी टीम 143 के स्कोर पर सिमट गई। मोहम्मद शमी ने सबसे ज़्यादा चार विकेट हासिल किए।