विराट कोहली ने 1205 दिन बाद लगाया टेस्ट शतक, उनके करियर का सबसे लंबा अंतराल
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में चले आ रहे शतक के सूखे को समाप्त कर दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में 1,204 दिनों के बाद कोहली के बल्ले से टेस्ट शतक निकला है। 41 पारियों के बाद कोहली के बल्ले से टेस्ट शतक निकला है जो उनके करियर में शतक के लिए सबसे लंबा अंतराल हो गया है। इस शतक से पहले कोहली ने आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में लगाया था।
कोहली ने किया शतक के लिए लंबा इंतजार
कोहली ने इस शतक के लिए काफी लंबा इंतजार किया क्योंकि अब तक के करियर में उन्हें कभी 11 पारियों से अधिक का इंतजार नहीं करना पड़ा था। 12वां टेस्ट शतक लगाने के लिए कोहली ने 11 पारियां ली थीं और यही उनके लिए सबसे लंबा अंतराल था। हालांकि, पिछले 3-4 साल कोहली के लिए काफी कठिन रहे और उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकली। पिछली 15 पारियों में वह अर्धशतक भी नहीं लगा सके थे।